उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में ट्रैफिक पुलिस की बड़ी छापेमारी, नियम तोड़ने वाले 529 वाहनों का चालान, 16 गाड़ियां सीज - dehradun traffic police challan

Traffic police issued challans for vehicles in Dehradun राजधानी देहरादून में अंधाधुंध तरीके से ट्रैफिक के नियम तोड़े जा रहे हैं. इसकी तस्दीक तब हुई जब देहरादून पुलिस ने एक ही दिन में 529 वाहनों के चालान किए. रेट्रो साइलेंसर लगे 16 वाहनों को सीज किया गया है. इस खबर में जानिए कौन-कौन से नियम तोड़ने पर हुए इतनी बड़ी संख्या में चालाना.

DEHRADUN TRAFFIC POLICE CHALLAN
देहरादून पुलिस का अभियान (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 2, 2024, 9:19 AM IST

देहरादून: यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ दून पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है. लेफ्ट टर्न बाधित करने वालों के साथ-साथ जेब्रा क्रॉसिंग, स्टॉप लाइन और रांग साइड ड्राइविंग करने वालों पर पुलिस ने एक्शन लिया. यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 529 वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है. साथ ही रेट्रो साइलेंसर लगे 16 वाहनों को सीज किया गया.

ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई: एसएसपी के निर्देशों पर शहर के सभी तिराहों और चौराहों पर पुलिस द्वारा लेफ्ट टर्न फ्री रखे जाने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसके तहत यातायात पुलिस द्वारा लेफ्ट टर्न बाधित करने के साथ-साथ गलत दिशा में वाहन चलाने और जेब्रा क्रॉसिंग सहित स्टॉप लाइन का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान यातायात और सीपीयू पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उलंघन करने वाहनों के खिलाफ चालान काटने की कार्रवाई की गई.

देहरादून ट्रैफिक पुलिस का एक्शन (Photo- Dehradun Traffic Police)

529 वाहनों का हुआ चालान: स्टॉप लाइन और जेब्रा क्रॉसिंग का उलंघन करने वाले 72 वाहन चालकों का चालान किया गया है. गलत दिशा में वाहन चलाने पर 96 वाहन चालकों का चालान किया गया है. लेफ्ट टर्न बाधित करने वाले 68 वाहन चालकों पर कार्रवाई हुई है. तीन सवारी बिठाकर दोपहिया वाहन दौड़ाने वाले 53 चालकों का चालान हुआ है. रेट्रो साइलेंसर लगाकर वाहन चलाने वाले 16 वाहनों का चालान किया गया. नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने पर 42 वाहन चालकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई हुई है. ट्रैफिक के नियम तोड़ने संबंधित अन्य मामलों में भी 180 वाहनों का चालान किया गया है.

एसएसपी ने दिए चेकिंग के आदेश (Photo- Dehradun Traffic Police)

एसएसपी ने क्या कहा: एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ यातायात पुलिस और सीपीयू को निर्देशित किया गया है. इसके तहत प्रत्येक दिन पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details