दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: दिल्ली में इस रूट पर आज से अगले दो दिन तक रहेगा भयंकर जाम, घर से निकलने से पहले पढ़लें ट्रैफिक एडवाइजरी - TRAFFIC ADVISORY IN SOUTH DELHI

-दक्षिणी दिल्ली में तीन दिन धार्मिक समागम -ट्रैफिक हो सकता है प्रभावित -पुलिस की ओर से जारी की गई एडवाइजरी

TRAFFIC ADVISORY IN SOUTH DELHI
पुलिस की ओर से जारी की गई एडवाइजरी (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 25, 2024, 11:14 AM IST

नई दिल्ली: धार्मिक समागम के कारण दक्षिणी दिल्ली में अगले तीन दिन ट्रैफिक प्रभावित हो सकता है. ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी एडवाइरी में कहा गया है कि शुक्रवार से रविवार तक यातायात प्रभावित रहने की संभावना है. एडवाइजरी के मुताबिक, राधा स्वामी सत्संग ब्यास समागम शुक्रवार से रविवार तक राधा स्वामी सत्संग कॉम्प्लेक्स, भाटी माइंस, छतरपुर, महरौली में सुबह 4 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित किया जाएगा. इस सत्संग में भाग लेने के लिए देश-विदेश से बड़ी संख्या में भक्तजन आएंगे, जिनमें वीआईपी और उच्च गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे.

3 से 4 लाख भक्तों के शामिल होने की संभावना:इस कार्यक्रम में करीब तीन से चार लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक करीब 80,000 भक्त आम तौर पर सत्संग कॉम्प्लेक्स में रात भर रुकते हैं, जबकि बाकी सुबह 5 बजे दिल्ली और एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों से आते हैं और शाम 6 बजे तक चले जाते हैं, जिसके लिए यातायात की व्यापक व्यवस्था की गई है.

सुबह 6 बजे से पहले पहुंचने की सलाह :सत्संग परिसर में प्रवेश सभी भक्तों और सभी प्रकार के वाहनों के लिए भाटी माइंस रोड से है. सत्संग परिसर में जाने के इच्छुक सभी आमंत्रितों और भक्तों को सलाह दी जाती है कि वे रास्ते में भीड़भाड़ से बचने के लिए सुबह 6 बजे से पहले पहुंच जाएं.

सभी वाहनों की पार्किंग के लिए सुविधा:आयोजकों ने वाहनों और आगंतुकों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए हैं. फरीदाबाद और गुरुग्राम से आने वाले भक्तों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी असुविधा से बचने के लिए डेरा बॉर्डर के रास्ते भाटी माइंस परिसर में पहुंचें. आयोजकों ने परिसर के अंदर सभी गाड़ियों के लिए पार्किंग की सुविधा की है. आयोजकों ने भक्तों की जागरूकता के लिए सभी इंतजाम पहले से ही कर लिए हैं.

छतरपुर रोड पर जाने से बचें:सलाह में कहा गया है कि एसएसएन मार्ग पर किसी भी वाहन को पार्क करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. छतरपुर रोड (एसएसएन मार्ग) - गुड़गांव रोड टी-पॉइंट और सत्संग कॉम्प्लेक्स के बीच भाटी माइंस रोड पर भारी परिवहन वाहनों के चलने पर प्रतिबंध शुक्रवार से रविवार तक सुबह 4 बजे से शाम 6.30 बजे के बीच प्रभावी रहेगा, ताकि किसी भी तरह की यातायात रुकावट से बचा जा सके, इसमें कहा गया है कि आम जनता को सुबह 4 बजे से शाम 6.30 बजे के दौरान छतरपुर रोड (एसएसएन मार्ग) से बचने की सलाह दी जाती है.

एमरजेंसी वाहनों के जाने पर कोई रोक नहीं :दिल्ली पुलिस, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड और अन्य आपातकालीन सेवा वाहनों सहित सभी आपातकालीन वाहनों को इन रास्तों पर जाने की कोई मनाही नहीं है. डेरा मोड़ और मंडी बॉर्डर के जरिए फरीदाबाद से प्रवेश करने वाले आपातकालीन वाहनों को किसी भी असुविधा से बचने के लिए महरौली-गुरुग्राम रोड लेने की सलाह दी गई है.

पब्लिक ट्रांसपोर्ट इस्तेमाल करने की सलाह :लोगों को सड़कों पर भीड़भाड़ से बचने के लिए सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की सलाह दी जाती है.

ये भी पढ़ें-गाड़ी पर लिखी ये बात तो भरना पड़ेगा भारी जुर्माना! जानें ट्रैफिक नियम

ये भी पढ़ें-दिल्ली में वाहन चालकों पर लगने वाला है एक नया टैक्स, जानें क्या है सरकार की तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details