बेमेतरा:बेमेतरा में ट्रैफिक ड्यूटी के दौरान एक जवान की मौत हो गई. जवान का नाम जागेश्वर ठाकुर है. जानकारी के मुताबिक ड्यूटी में तैनात जवान अचानक बेहोश होकर सड़क पर गिर गया. आसपास के राहगीर तुरंत बेमेतरा जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
बेमेतरा नेशनल हाइवे में ट्रैफिक ड्यूटी पर था जवान, अचानक आया चक्कर और हो गई मौत
नहाय खाय के दिन एक परिवार का चिराग बुझ गया. जवान बेटा गुजरने के बाद मां बाप का रो रोकर बुरा हाल है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Nov 6, 2024, 6:58 AM IST
|Updated : Nov 6, 2024, 12:14 PM IST
नेशनल हाइवे बायपास में लगी थी जवान की ड्यूटी:ट्रैफिक पुलिस के जवान जागेश्वर ठाकुर की ड्यूटी रायपुर - कवर्धा नेशनल हाईवे मेन रोड चोरभट्टी बाईपास मोड़ पर यातायात ड्यूटी व्यवस्था में लगी थी. मंगलवार सुबह 8 बजे से जवान ड्यूटी में तैनात था. सुबह से वह ड्यूटी कर रहा था. इसी दौरान दोपहर बाद अचानक सड़क पर चक्कर खाकर गिर गया. आनन फानन में वहां से गुजर रहे लोगों ने जवान को बेमतरा जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का खुलासा:बेमेतरा पुलिस थाना से मिली जानकारी के जानकारी के मुताबिक जागेश्वर ठाकुर बेमेतरा जिला के लेंजवारा गांव का निवासी था. उसकी उम्र 32 साल है. डाक्टरों ने प्रथम दृष्टया यह आशंका जतायी है कि उसकी मौत हार्ट अटैक से हुई है. हालांकि मौत की असल वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलना बताया. घटना की जानकारी मिलने के बाद जवान के परिजन बेमेतरा जिला अस्पताल पहुंचे. जहां उनका रो रो कर बुरा हाल है.