आगरा:जिले में डॉ. भीमराव आंबेडकर शोभायात्रा की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. शोभायात्रा और भीमनगरी के चलते शहर में 14 अप्रैल की शाम से यातायात व्यवस्था लागू होगी. जिले में नो एंट्री भी नहीं खुलेगी. सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं. चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी. इसके साथ ही ड्रोन से सभी इलाकों में नजर रखी जाएगी.
बता दें कि, इस साल डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर देवरी रोड नंदपुरा डेयरी फार्म ग्राउंड में भीमनगरी सजाई जा रही है. डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर शहर में डॉ. आंबेडकर शोभायात्रा की 14 अप्रैल की शाम निकलेगी. जिसको लेकर शहर में ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा. एसीपी ट्रैफिक सैयद अरीब अहमद ने बताया कि, 14 अप्रैल की रात शहर में नो एंट्री नहीं खुलेगी. ड्रोन से सभी इलाकों में नजर रखी जाएगी.
रोहता से मधुनगर की तरफ भारी वाहन और देवरी रोड पुलिया सेमरी चौराहे की तरफ भारी वाहन का आगमन देवरी रोड कोटली की बगीची की तरफ प्रतिबंधित रहेगा. नगला पदमा ग्वालियर रोड पर भीमनगरी महोत्सव के चलते ग्वालियर रोड पर रोहता चौराहे से नगला पदमा के बीच भारी वाहन 14 अप्रैल को सुबह पांच बजे से 16 की रात तक प्रतिबंधित रहेंगे. 17 अप्रैल को भी रात दो बजे वाहन फिर से प्रतिबंधित रहेंगे.
शहर में ये रहेगा ट्रैफिक:चक्की पाट से कोई वाहन आंबेडकर भवन की तरफ नहीं आएगा. बिजली चौराहे से वाहन मदीना तिराहे नहीं आएंगे. विक्टोरिया पार्क से वाहन बिजलीघर चौराहे की तरफ नहीं जाएंगे. बिजलीघर बस स्टैंड से संचालित बसें 14 अप्रैल की दोपहर दो बजे से 15 अप्रैल की शाम छह बजे तक रामलीला ग्राउंड से चलेंगी. चीलघर चौराहे से बौद्ध बिहार और ओलिया रोड बिजलीघर की तरफ वाहन नहीं जाएंगे.सदर भट्टी से वाहन मदीना होटल तिराहा की तरफ नहीं जाएंगे.
इसे भी पढ़े-बाबा साहब के सपनों को साकार कर रही डबल इंजन की सरकार : योगी