दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ईद उल फितर की नमाज को लेकर नोएडा में ट्रैफिक डिपार्टमेंट ने जारी की एडवाइजरी, इस हेल्पलाइन नंबर पर लें जानकारी - Eid ul Fitr 2024 - EID UL FITR 2024

Eid ul Fitr 2024: नोएडा में ईद उल फितर की नमाज यातायात विभाग ने एडवाइजरी जारी कर दी है. इसमें प्रतिबंधित मार्गों सहित रूट डायवर्जन वाले मार्गों की जानकारी के साथ हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है, जिस पर कॉल कर लोग जानकारी ले सकते हैं.

Eid ul Fitr 2024
Eid ul Fitr 2024

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 10, 2024, 10:54 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:ईद का चांद बुधवार को देखे जाने बाद गुरुवार को ईद मनाई जाएगी. इसे लेकर नोएडा में ट्रैफिक डिपार्टमेंट द्वारा एडवाइजरी जारी कर दी गई है. इसमें कहा गया है कि 11 अप्रैल को ईद उल फितर की नमाज के लिए सुबह 6 बजे से समाप्ति तक सेक्टर 08/09 स्थित मस्जिद के आसपास के मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा.

इन रास्तों के लिए जारी की गई एडवाइजरी

  1. गोलचक्कर, संदीप पेपर मिल, सेक्टर 6 चौकी से झुंडपुरा चौक (उद्योग मार्ग) तक जाने वाले मार्ग पर सेक्टर 6 चौकी चौक से ई-23 चौक तक यातायात पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.
  2. शिवानी फर्नीचर से हरौला चौक जाने वाला मार्ग, शिवानी फर्नीचर चौक से आई-66 सेक्टर 9 तक यातायात पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.
  3. सेक्टर-6 चौकी से बांस बल्ली मार्केट तिराहा तक मार्ग पर यातायात पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.
  4. जे.पी. कट से ए-19 सेक्टर-8 तक मार्ग पर यातायात पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.
  5. चिपचाप चौक से नूरी क्रेन चौक तक मार्ग पर यातायात पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.

यहां रहेगा डायवर्जन-

  1. शिवानी फर्नीचर से नया बांस चौक आने वाले वाहन, स्टेडियम चौराहा से रजनीगंधा चौराहा होकर अपने गतंव्य को जा सकेंगे.
  2. गोलचक्कर चौक से झुंडपुरा चौक की ओर जाने वाले वाहन, रजनीगंधा चौक से स्टेडियम चौक होकर अपने गतंव्य को जा सकेंगे.
  3. झुंडपुरा चौक से शिवानी फर्नीचर चौक होकर हरौला, नया बांस आने वाला ट्रैफिक, स्टेडियम चौक से रजनीगंधा चौक होकर अपने गतंव्य को जा सकेंगे.
  4. गोलचक्कर चौक से संदीप पेपर मिल चौक से सेक्टर 6 चौकी चौक से वाहन, बाएं मुड़कर ई-65 से दाहिने मुड़कर सीधे जाकर ई-23 से बाएं मुड़कर झुंडपुरा चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.

डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि किसी प्रकार की यातायात संबंधित असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क करें. साथ ही लोगों से यह अपील की है कि किसी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गाें का प्रयोग करें.

यह भी पढ़ें-जानें कैसे होता है चांद का दीदार और रमजान की ईद का ऐलान!

यह भी पढ़ें-देश का शीर्ष विश्वविद्यालय बना जेएनयू, दिल्ली विश्वविद्यालय भी फेहरिस्त में

ABOUT THE AUTHOR

...view details