दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के मौके पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी - TRAFFIC ADVISORY ISSUED IN NOIDA

नोएडा में भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के मौके पर ट्रैफिक यातायात पर पड़ने वाले दवाब के मद्देनजर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है.

ट्रैफिक पर दवाब को देखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
ट्रैफिक पर दवाब को देखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 6, 2024, 2:19 PM IST

Updated : Dec 6, 2024, 4:49 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा :भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के कार्यक्रम के चलते यहां यातायात दबाव को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस द्वारा ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है.इस रूट में जाने वाले वाहन चालक यात्रा करने से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर चेक कर लें.

महापरिनिर्वाण दिवस के मौके पर नोएडा में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी :भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के मौके पर नोएडा के सेक्टर 95 स्थित दलित प्रेरणा स्थल पर सुरक्षा की व्यवस्था पुख्ता करने के साथ ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्ट के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. जिसके अनुसार, दिल्ली से होकर दूसरे स्थान पर जाने वाले वाहन नोएडा, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस और यमुना एक्सप्रेसवे से जीरो प्वाइंट से परी चौक कासना सिरसा से ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल कर अपने नियत स्थान पर जा सकेंगे.

ट्रैफिक पर दबाव को देखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी :परिनिर्वाण दिवस के मौके होने वाले कार्यक्रम के कारण ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है .नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन चरखा गोल चक्कर से, गौशाला गोल चक्कर होकर अपने गंतव्य स्थान पर जा सकेंगे. कालिंदी कुंज से आने वाला यातायात सेक्टर 37 अट्टा पीर चौक, रजनीगंधा चौक, सेक्टर 15 गोल चक्कर होकर जा सकेगा. एडवाइजरी के अनुसार नोएडा ग्रेटर नोएडा से नोएडा की ओर आने वाले वाहन महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर 37 की और जा सकेंगे. जबकि ग्रेटर नोएडा से नोएडा की ओर आने वाले रोड पर दलित प्रेरणा स्थल गेट नंबर एक पर अधिक दबाव होने पर फिल्म सिटी सेक्टर 18 की ओर ड्राइवर्ट किए जाएंगे.

वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था :कार्यक्रम में आने वाली वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था के बारे में भी एडवाइजरी जारी की गई है. कार्यक्रम में आने वाली सारी बसों की पार्किंग डीएनडी टोल प्लाजा के साथ बाएं ओर सड़क के किनारे होगी. कार्यक्रम में परी चौक, सेक्टर 37 ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ओर से आने वाले हल्के वाहनों की पार्किंग दलित प्रेरणा स्थल के गेट नंबर एक और दो के अंदर होगी. दिल्ली की ओर से कार्यक्रम में आने वाले हल्के वाहनों की पार्किंग फिल्म सिटी के अंदर बनी मल्टीलेवल पार्किंग सेक्टर 16 में कराई जाएगी. कालिंदी कुंज की ओर से आने वाले हल्के वाहनों की पार्किंग सेक्टर 95 स्थित गंदा नाला के पास बनी दलित प्रेरणा स्थल के पार्किंग स्थल के अंडरग्राउंड में होगी.

Last Updated : Dec 6, 2024, 4:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details