बालोद : छत्तीसगढ़ का बालोद सोमवार को पूरी तरह से बंद रहा. व्यापारिक संगठनों ने पूरे शहर में बंद का आह्वान किया है.वहीं इस बंद को शहर के छोटे दुकानदारों ने भी समर्थन दिया है.दरअसल जिला एवं सत्र न्यायालय की कोर्ट बिल्डिंग को बालोद शहर से पास के ग्राम पंचायत सिवनी में ट्रांसफर करने की तैयारी चल रही है.जिसका व्यापारी विरोध कर रहे हैं. कलेक्टोरेट परिसर को संयुक्त जिला कार्यालय को बालोद शहर से बाहर सिवनी गांव में ही बनाया गया है. जो प्रमुख शासकीय भवन है.इसी के साथ दूसरे शासकीय कार्यालय भी शहर से बाहर ट्रांसफर किए जा रहे हैं.जिसका व्यापारी विरोध कर रहे हैं.
क्यों कर रहे व्यापारी विरोध :छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजू पटेल ने बताया कि धीरे-धीरे षडयंत्र पूर्वक बालोद शहर से सभी शासकीय कार्यालय को ले जा रहे हैं. इसके कारण जो छोटे बड़े व्यवसाय हैं सभी को संघर्ष से जूझना पड़ रहा है. व्यापार की हालत काफी खराब है. यदि एक कार्यालय न्यायालय के रूप में जो बालोद में बना है. उसे भी बाहर ले जाया गया तो हमें भीख मांगना पड़ सकता है.
हम एक व्यापारी हैं. व्यापार की हालत हम देख रहे हैं.सभी लोन लेकर व्यापार करते हैं. ऐसे में जो शहर की रौनक जो धीरे-धीरे खत्म हो जाएगी.सभी व्यापारियों को अपने भविष्य के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है.हम सब प्रशासन की इस फैसले को अब और नहीं बर्दाश्त करेंगे- अमित चोपड़ा, व्यापारी