उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारघाटी में व्यापारियों का विरोध प्रदर्शन, गौरीकुंड हाईवे, शटल सेवा का उठाया मुद्दा - Traders Protest in Kedarghati - TRADERS PROTEST IN KEDARGHATI

Traders Protest in Kedarghati, सोनप्रयाग गौरीकुंड हाईवे को लेकर व्यापारियों ने प्रदर्शन किया. व्यापारियों ने गौरीकुंड तक शटल सेवा बंद होने का भा विरोध किया. साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार की गलत नीतियों को लेकर भी सरकार का पुतला दहन किया.

Traders Protest in Kedarghati
केदारघाटी में व्यापारियों का विरोध प्रदर्शन (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 28, 2024, 6:54 PM IST

रुद्रप्रयाग: सोनप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे के हालात ठीक न होने से व्यापार संघ गौरीकुंड के नेतृत्व में सोनप्रयाग के व्यापारी, श्री केदारधाम होटल एसोसिएशन केदारघाटी, जीप टैक्सी यूनियन गुप्तकाशी एवं घोड़ा संचालक के सदस्यों ने गौरीकुंड से शटल पार्किंग तक शासन-प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी की. इसके बाद प्रदेश सरकार की गलत नीतियों का पुतला भी दहन किया.

सोनप्रयाग शटल सेवा पार्किंग में प्रदर्शन के बाद व्यापार संघ अध्यक्ष गौरीकुंड रामचन्द्र गोस्वामी ने कहा बीते दिनों यात्रा से जुडे़ कारोबारियों ने जिला प्रशासन को हाईवे की स्थिति सुधारने को लेकर एक सामूहिक ज्ञापन सौंपा. समयावधि बीत जाने के बाद हाईवे पर कोई कार्य नहीं किया गया. जिससे नाराज व्यापारियों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है. व्यापार संघ अध्यक्ष सोनप्रयाग अंकित गैरोला ने कहा यात्रा से जुड़े समस्त व्यापारियों ने पूर्व में लगातार सोनप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे की स्थिति सुधार लाने की मांग की जा रही है, लेकिन गत दिनों वाहन हादसा होने के बाद शटल सेवा के आगमन रोक लगा दी गई. जिसको लेकर व्यापारियों ने अपना विरोध प्रकट किया है.

यात्रा मजिस्ट्रेट संदीप कुमार एवं कोतवाली प्रभारी सोनप्रयाग देवेन्द्र असवाल ने मौके पर पहुंचकर कारोबारियों से वार्ता की. उन्होंने व्यापारियों की मांगों पर त्वरित कार्यवाही का भरोसा दिलाया. उसके बाद शटल सेवा का संचालन शुरू किया गया. व्यापारियों ने मांग रखी की सोनप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर डेंजर जोन एवं मलबे के ढेरों को शीघ्र हटाया नहीं गया तो मजबूरन उन्हें उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पडे़गा.

पढ़ें-केदारनाथ आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी! सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच आवाजाही शुरू - Kedarnath Yatra 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details