उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गंगनानी में व्यापारियों ने गेट सिस्टम के विरोध में दिया धरना, कहा- यात्रियों के न रुकने से व्यापार चौपट - Uttarakhand Chardham Yatra 2024

Traders protest in Gangnani उत्तरकाशी स्थित गंगोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव गंगनानी में व्यापारियों ने गेट सिस्टम के विरोध में स्वर उठाए और अपनी दुकानों को बंद किया. इसी बीच व्यापारियों ने तीर्थ यात्रियों के न रुकने पर व्यापार में नुकसान होने की बात भी कही. पढ़ें पूरी खबर..

Traders protest in Gangnani
गंगनानी में विरोध प्रदर्शन (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 17, 2024, 4:51 PM IST

व्यापारियों ने गेट सिस्टम के विरोध में दिया धरना (VIDEO- ETV Bharat)

उत्तरकाशी: गंगोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव गंगनानी में व्यापारियों ने पुलिस के गेट सिस्टम के खिलाफ बाजार बंद कर आक्रोश जताया है. इसी बीच व्यापारियों ने कहा कि गंगोत्री धाम जाने वाले यात्री गंगनानी के गर्मकुंड में स्नान कर अपनी यात्रा को आगे बढ़ाते हैं, लेकिन इस वर्ष पुलिस के गेट सिस्टम के कारण गंगनानी में एक भी वाहन नहीं रुक रहा है. जिससे गंगनानी के व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है.

गेट सिस्टम के खिलाफ गंगनानी में व्यापारियों का धरना:प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों का कहना है कि गंगोत्री धाम जाने वाले यात्री गंगनानी के गर्मकुंड में स्नान करते हैं. इसके बाद वह अपनी यात्रा गंगोत्री धाम के लिए शुरू करते हैं. उन्होंने कहा कि पिछले साल यहां पर काफी संख्या में तीर्थ यात्री रुके थे. जिससे स्थानीय व्यापारियों को फायदा होता था, लेकिन इस बार पुलिस ने गेट सिस्टम लागू कर दिया. जिससे यहां पर तीर्थ यात्री नहीं रुक रहे हैं. ऐसे में गंगनानी के व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है.

एसपी बोले गंगनानी में जल्द रुकेंगे तीर्थयात्री:प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कई व्यापारियों ने बैंक और अन्य जगहों से लोन लेकर दुकानें खोली है. ऐसे में अगर गंगनानी में यात्री नहीं रुकते हैं, तो उन्हें बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है. वहीं, एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि इस बार गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में भारी भीड़ को देखते हुए गेट सिस्टम लागू किया गया है. जिसकी वजह से जगह-जगह जाम की स्थित बन रही है. उन्होंने कहा कि गंगनानी में भारी जाम कि स्थिति बनती जा रही थी, जिससे तीर्थयात्रियों को गंगनानी में नहीं रुकने दिया जा रहा था, लेकिन अब सामान्य स्थिति होने पर गंगनानी में भी तीर्थ यात्री रुकेंगे. जिससे वहां के लोगों को भी रोजगार मिलेगा.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details