उत्तरकाशी: गंगोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव गंगनानी में व्यापारियों ने पुलिस के गेट सिस्टम के खिलाफ बाजार बंद कर आक्रोश जताया है. इसी बीच व्यापारियों ने कहा कि गंगोत्री धाम जाने वाले यात्री गंगनानी के गर्मकुंड में स्नान कर अपनी यात्रा को आगे बढ़ाते हैं, लेकिन इस वर्ष पुलिस के गेट सिस्टम के कारण गंगनानी में एक भी वाहन नहीं रुक रहा है. जिससे गंगनानी के व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है.
गेट सिस्टम के खिलाफ गंगनानी में व्यापारियों का धरना:प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों का कहना है कि गंगोत्री धाम जाने वाले यात्री गंगनानी के गर्मकुंड में स्नान करते हैं. इसके बाद वह अपनी यात्रा गंगोत्री धाम के लिए शुरू करते हैं. उन्होंने कहा कि पिछले साल यहां पर काफी संख्या में तीर्थ यात्री रुके थे. जिससे स्थानीय व्यापारियों को फायदा होता था, लेकिन इस बार पुलिस ने गेट सिस्टम लागू कर दिया. जिससे यहां पर तीर्थ यात्री नहीं रुक रहे हैं. ऐसे में गंगनानी के व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है.