हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू तक पहुंची मस्जिद विवाद की आंच, आज कुल्लू बंद का ऐलान, अवैध निर्माण के विरोध में उतरा व्यापार मंडल - Kullu Masjid Controversy - KULLU MASJID CONTROVERSY

Kullu Illegal Mosque Controversy: संजौली और मंडी में मस्जिद विवाद के बाद अब कुल्लू जिले में मस्जिद में अवैध निर्माण का मामला गरमा गया है. अवैध निर्माण के खिलाफ कुल्लू और भुंतर में व्यापार मंडल ने मोर्चा खोल दिया है. आज मंडल ने कुल्लू और भुंतर बंद का ऐलान किया है.

Kullu Illegal Mosque Controversy
कुल्लू व्यापार मंडल ने किया बंद का ऐलान (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 14, 2024, 7:32 AM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के उपमंडल संजौली में अवैध मस्जिद निर्माण को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां 11 सितंबर को शिमला में हिंदू संगठनों द्वारा अवैध निर्माण का विरोध किया गया. वहीं, मंडी में भी मस्जिद के अवैध निर्माण को लेकर मामला तूल पकड़ने लगा है. शुक्रवार, 13 सितंबर को मंडी में हिंदू संगठनों द्वारा अवैध निर्माण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया.

कुल्लू और भुंतर में बंद का ऐलान

वहीं, मस्जिद विवाद मामले की भड़की आग की आंच अब कुल्लू जिले तक पहुंच गई है. अब जिले में भी अवैध मस्जिद के निर्माण को लेकर कुल्लू और भुंतर व्यापार मंडल ने विरोध जताया है. व्यापार मंडल ने आज शनिवार को सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक बाजार बंद का ऐलान किया है. इस दौरान व्यापार मंडल द्वारा प्रशासन से भी आग्रह किया जाएगा कि जिला कुल्लू में बन रही मस्जिदों का ब्यौरा लिया जाए. अगर कहीं पर अवैध तरीके मस्जिद का निर्माण हो रहा हो तो उस पर कार्रवाई अमल में लाई जाए.

प्रशासन को सौंपा जाएगा ज्ञापन

गौरतलब है कि जिला कुल्लू के मुख्यालय अखाड़ा बाजार में मस्जिद के अवैध निर्माण को लेकर पहले भी हिंदू संगठनों द्वारा कई बार विरोध किया गया है और इस बारे में प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपे गए हैं. ऐसे में प्रदेश में मस्जिद विवाद की आंच अब कुल्लू तक भी पहुंच गई है और जिले में अवैध मस्जिद निर्माण का मामला फिर गरमा गया है. आज शनिवार को अखाड़ा बाजार में मस्जिद के अवैध निर्माण को लेकर व्यापार मंडल द्वारा प्रशासन को भी ज्ञापन सौंपा जाएगा.

कुल्लू व्यापार मंडल के संयोजक दिनेश सेन ने बताया, "हिमाचल प्रदेश में कई जगह अवैध तरीके से मस्जिद बना रखी है और इससे आपसी भाईचारे को भी काफी ठेस पहुंच रही है. ऐसे में व्यापार मंडल ने फैसला लिया है कि शनिवार सुबह 9:00 बजे से लेकर 12:00 तक सभी दुकानें बंद रहेंगी और अवैध रूप से बन रही मस्जिदों का भी विरोध किया जाएगा."

ये भी पढ़ें: संजौली मस्जिद विवाद में महत्वपूर्ण मोड़, अवैध निर्माण हटाने पर वक्फ बोर्ड को ऑब्जेक्शन नहीं, मालिकाना हक का मसला सुलझाने को सुखविंदर सरकार गंभीर

ये भी पढ़ें: मंडी में मस्जिद के विरोध में सड़क पर उतरा हिंदू संगठन, प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने किया वाटर कैनन का प्रयोग, DC के आश्वासन के बाद थमा प्रदर्शन

ये भी पढ़ें: मंडी में बिना अनुमति बनाई गई मस्जिद को तोड़ने का आदेश, निगम ने दिया 30 दिनों का अल्टीमेटम

ABOUT THE AUTHOR

...view details