धौलपुर. जिले में आंगई थाना क्षेत्र से गुजर रहे करौली-धौलपुर एनएच 11बी पर सोमवार सुबह बिशनगिरी मेला से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं का ट्रैक्टर ट्रॉली आंगई थाना इलाके में गडरपुरा के नजदीक बेकाबू होकर पलट गया. दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक 12 साल के बच्चे की मौत आगरा इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में हो गई. हादसे करीब 15 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों में 6 जनों की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय से प्राथमिक उपचार देकर जिला चिकित्सालय धौलपुर रेफर किया है.
बाड़ी कोतवाली थाना प्रभारी शिवलहरी मीणा ने बताया कि श्रद्धालु बिशनगिरी मेला के दर्शन कर लौट रहे थे. तेज रफ्तार की वजह से चालक से संतुलन बिगड़ गया और ट्रैक्टर ट्राली बेकाबू होकर पलट गई. दुर्घटना आंगई थाना क्षेत्र में हुई है. ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. हादसे के कारणों की पुलिस जांच कर रही है.
पढ़ें: जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे पर टक्कर के बाद ट्रेलर में लगी आग, सड़क हादसे में जिंदा जले दो लोग - ROAD ACCIDENT IN BAGRU
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के जगनेर थाना इलाके के सिंगायच गांव निवासी करीब 25 श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर सोमवार शाम को बिशनगिरी मेला में दर्शन करने गए थे. मंगलवार सुबह सभी लोग ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर वापस गांव लौट रहे थे. गडरपुरा गांव के पास तेज रफ्तार में चालक से संतुलन बिगड़ गया और ट्रैक्टर ट्राली बेकाबू होकर पलट गई. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. स्थानीय ग्रामीण ने मौके पर पहुंच कर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को ट्रॉली के नीचे से निकालकर एंबुलेंस द्वारा बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया. हादसे में 45 वर्षीय वीरेन्द्र सिंह पुत्र नवल सिंह ठाकुर की मौत हो गई. जबिक 12 वर्षीय बालक हेमंत पुत्र महेंद्र सिंह ठाकुर की आगरा ले जाने के दौरान हो गई.
दुर्घटना में यह हुए घायल :थाना प्रभारी शिवलहरी मीणा ने बताया कि हादसे में 45 वर्षीय वीरेन्द्र सिंह पुत्र नवल सिंह की मौत हो गई. वहीं 50 वर्षीय मोहित पुत्र चंदन सिंह,16 वर्षीय नवीन पुत्र दिनेश चंद्र,40 वर्षीय श्रद्धा पत्नी ओमवीर,18 वर्षीय रोनी पुत्र संजू ठाकुर,30 वर्षीय कुसुम पत्नी प्रमोद,35 वर्षीय अनीता पत्नी किशनवीर, 42 वर्षीय वीरवती पत्नी महेन्द्र सिंह,43 वर्षीय शीला पत्नी वीरेन्द्र सिंह,50 वर्षीय खूंटी पुत्र बेदी राम,40 वर्षीय महेन्द्र सिंह पुत्र रामचरण,18 वर्षीय पशपाल पुत्र विनोद सिंह घायल हुए हैं.