राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर-तिलक ब्रिज एक्सप्रेस से टकराई ट्रैक्टर ट्रॉली, ट्रेन की सीढ़ियां और पानी के टैंक क्षतिग्रस्त

राजस्थान के सादुलशहर के पास ट्रेन और ट्रैक्टर ट्रॉली के बीच टक्कर हो गई.

TRAIN ACCIDENT
ट्रेन और ट्रैक्टर ट्रॉली के बीच टक्कर (ETV BHARAT Sriganganagar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 11, 2024, 10:56 PM IST

श्रीगंगानगर : जिले के सादुलशहर के पास शुक्रवार रात को श्रीगंगानगर से तिलक ब्रिज जा रही एक्सप्रेस ट्रेन से एक ट्रैक्टर ट्रॉली टकरा गई. हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि ट्रेन की आधा दर्जन सीढ़ियां और पानी के टैंक क्षतिग्रस्त हो गए. रेल के इंजन को भी नुकसान पहुंचा है. घटना के बाद ट्रेन को सादुलशहर रेलवे स्टेशन लाया गया और हनुमानगढ़ से अतिरिक्त रेल इंजन मंगवाया गया है, जिसके बाद ट्रेन को रवाना किया जा सकेगा. वहीं, हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया.

ट्रेन में सवार यात्री गगन ने बताया कि श्रीगंगानगर से तिलक ब्रिज जा रही ट्रेन श्रीगंगानगर से अपने निर्धारित समय 8.15 बजे रवाना हुई. इस दौरान सादुलशहर से मात्र एक किलोमीटर पहले यह हादसा हुआ है. आसपास के लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर चालक बिना फाटक के रेलवे ट्रैक को क्रॉस करने की कोशिश कर रहा था और ट्रैक्टर ट्रॉली रेललाइन के बीच फंस गई. इस बीच ट्रेन आ गई और ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई. हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए.

ट्रेन से टकराई ट्रैक्टर ट्रॉली (ETV BHARAT Sriganganagar)

इसे भी पढे़ं -मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई, दो बोगियों में लगी आग, 6 डिब्बे पटरी से उतरे

ट्रेन को पहुंचा नुक्सान : इस हादसे में ट्रैक्टर ट्राली चकनाचूर हो गई. इसके साथ ही ट्रेन को भी काफी नुकसान पहुंचा है. रेल की आधा दर्जन से अधिक सीढ़ियां टेढ़ी हो गई और पानी के टैंक भी क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं, रेल के इंजन को भी नुकसान पहुंचा है. हादसे के बाद ट्रेन को धीरे-धीरे सादुलशहर रेलवे स्टेशन पर लाया गया और हनुमानगढ़ से अतिरिक्त रेल इंजन मंगवाया गया है, जिसके बाद ट्रेन को रवाना किया जा सकेगा. वहीं, रेलवे प्रशासन पटरी से ट्रैक्टर ट्राली को हटाने के प्रयास शुरू किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details