भरतपुर: श्री राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की साजिश के आरोपी रोहित राठौड़ ने शनिवार को फिर से भूख हड़ताल शुरू कर दी. वह करीब आठ माह से केन्द्रीय कारागृह सेवर में बंद है और अब अपनी शिफ्टिंग की मांग को लेकर अनशन पर बैठा है. सेवर कारागार सुप्रीडेंट परमजीत ने बताया कि आरोपी को शुक्रवार से भूख हड़ताल पर बैठे हुए 24 घंटे हो चुके हैं. शनिवार को उसे रूटीन चेकअप के लिए आरबीएम अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति सामान्य बताई.
इससे पहले, रोहित राठौड़ ने 9 अगस्त, 2024 को भी जेल शिफ्टिंग की मांग को लेकर 18 दिनों तक भूख हड़ताल की थी. तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने इलाज लेने से इनकार कर दिया था. बाद में जेल अधीक्षक की समझाइश के बाद 27 अगस्त को उसने भूख हड़ताल समाप्त की थी.
सुरक्षा के बीच अस्पताल लाया गया: इस बार भी आरोपी ने दोबारा भूख हड़ताल शुरू कर दी है. शुक्रवार से खाना न खाने के कारण उसे कड़ी सुरक्षा के बीच आरबीएम अस्पताल लाया गया. डॉक्टरों ने जांच के बाद फिलहाल उसे स्वस्थ बताया है. रोहित राठौड़ की लगातार भूख हड़ताल जेल प्रशासन के लिए एक नई चुनौती बन रही है. अधिकारी उसकी मांगों पर विचार कर रहे हैं, लेकिन अब तक जेल शिफ्टिंग को लेकर कोई आधिकारिक निर्णय नहीं लिया गया है.