जयपुर: जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डीआरआई की सूचना पर कस्टम विभाग की टीम ने ड्रग तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. कस्टम विभाग की टीम ने जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दो विदेशी महिलाओं को गांजा के साथ पकड़ा है. बैंकॉक से आई दो महिला यात्रियों के पास 6 किलो हाइड्रोपोनिक वीड गांजा बरामद हुआ है. पकड़े गए गांजा की कीमत करीब 5 करोड़ रुपए बताई जा रही है. कस्टम विभाग की टीम ने दोनों महिलाओं को गिरफ्तार करके शनिवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों आरोपी महिलाओं को जेल भेज दिया गया है.
कस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक डीआरआई अधिकारियों की खुफिया जानकारी के आधार पर जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने ड्रग तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. खुफिया सूचना के आधार पर संदिग्ध महिलाओं को रोक कर पूछताछ की गई, तो दोनों महिलाओं ने किसी प्रकार का कोई मादक पदार्थ होने से मना कर दिया. सामान की जांच की गई तो अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ. कस्टम विभाग ने बैंकॉक से आने वाली फ्लाइट एफडी- 130 से आई दो महिला यात्रियों के कब्जे से 6 किलो हाइड्रोपोनिक वीड (गांजा) बरामद किया है.
दोनों महिला यात्रियों के ट्रॉली बैग से करीब 6 किलो हाइड्रोपोनिक वीड जब्त किया गया है. गांजा की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 5 करोड़ रुपए बताई जा रही है. कस्टम विभाग की टीम ने आरोपी महिलाओं से पूछताछ करके गांजा तस्करी के नेटवर्क के संबंध में जानकारी जुटाने का प्रयास किया. नशे की तस्करी से जुड़ी दोनों महिलाओं को कस्टम विभाग ने गिरफ्तार करके शनिवार को एनडीपीएस कोर्ट के समक्ष पेश किया, जहां से न्यायालय के आदेश के बाद दोनों आरोपी महिलाओं को जेल भेज दिया गया है.
बता दें कि जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आए दिन सोना तस्करी और ड्रग तस्करी के मामले पकड़े जा रहे हैं. कस्टम विभाग की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. करीब 10 दिन पहले डीआरआई की टीम ने भी जयपुर एयरपोर्ट पर हाइड्रोपोनिक वीड की तस्करी का मामला पकड़ा था. ड्रग तस्करी के मामले में एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया गया था. 10 दिन बाद फिर से जयपुर एयरपोर्ट पर गांजा तस्करी का मामला पकड़ा गया है.