ETV Bharat / state

कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई: जयपुर एयरपोर्ट पर 5 करोड़ रुपए के गांजा के साथ दो विदेशी महिलाएं गिरफ्तार - GANJA WORTH RS 5 CRORE SEIZED

कस्ट विभाग की टीम ने जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दो विदेशी महिला यात्रियों से 5 करोड़ का गांजा बरामद किया है.

2 women arrested in drugs case
गांजा के साथ दो विदेशी महिलाएं गिरफ्तार (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 1, 2025, 9:27 PM IST

जयपुर: जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डीआरआई की सूचना पर कस्टम विभाग की टीम ने ड्रग तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. कस्टम विभाग की टीम ने जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दो विदेशी महिलाओं को गांजा के साथ पकड़ा है. बैंकॉक से आई दो महिला यात्रियों के पास 6 किलो हाइड्रोपोनिक वीड गांजा बरामद हुआ है. पकड़े गए गांजा की कीमत करीब 5 करोड़ रुपए बताई जा रही है. कस्टम विभाग की टीम ने दोनों महिलाओं को गिरफ्तार करके शनिवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों आरोपी महिलाओं को जेल भेज दिया गया है.

कस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक डीआरआई अधिकारियों की खुफिया जानकारी के आधार पर जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने ड्रग तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. खुफिया सूचना के आधार पर संदिग्ध महिलाओं को रोक कर पूछताछ की गई, तो दोनों महिलाओं ने किसी प्रकार का कोई मादक पदार्थ होने से मना कर दिया. सामान की जांच की गई तो अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ. कस्टम विभाग ने बैंकॉक से आने वाली फ्लाइट एफडी- 130 से आई दो महिला यात्रियों के कब्जे से 6 किलो हाइड्रोपोनिक वीड (गांजा) बरामद किया है.

पढ़ें: जोधपुर का गांजा किंग आया NCB की पकड़ में, खुलेंगे कई राज - Ganja smuggler arrested - GANJA SMUGGLER ARRESTED

दोनों महिला यात्रियों के ट्रॉली बैग से करीब 6 किलो हाइड्रोपोनिक वीड जब्त किया गया है. गांजा की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 5 करोड़ रुपए बताई जा रही है. कस्टम विभाग की टीम ने आरोपी महिलाओं से पूछताछ करके गांजा तस्करी के नेटवर्क के संबंध में जानकारी जुटाने का प्रयास किया. नशे की तस्करी से जुड़ी दोनों महिलाओं को कस्टम विभाग ने गिरफ्तार करके शनिवार को एनडीपीएस कोर्ट के समक्ष पेश किया, जहां से न्यायालय के आदेश के बाद दोनों आरोपी महिलाओं को जेल भेज दिया गया है.

पढ़ें: नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, लग्जरी कार से 4 क्विंटल गांजा जब्त, चूरू में पकड़ी अफीम - ACTION AGAINST DRUG SMUGGLING

बता दें कि जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आए दिन सोना तस्करी और ड्रग तस्करी के मामले पकड़े जा रहे हैं. कस्टम विभाग की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. करीब 10 दिन पहले डीआरआई की टीम ने भी जयपुर एयरपोर्ट पर हाइड्रोपोनिक वीड की तस्करी का मामला पकड़ा था. ड्रग तस्करी के मामले में एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया गया था. 10 दिन बाद फिर से जयपुर एयरपोर्ट पर गांजा तस्करी का मामला पकड़ा गया है.

जयपुर: जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डीआरआई की सूचना पर कस्टम विभाग की टीम ने ड्रग तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. कस्टम विभाग की टीम ने जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दो विदेशी महिलाओं को गांजा के साथ पकड़ा है. बैंकॉक से आई दो महिला यात्रियों के पास 6 किलो हाइड्रोपोनिक वीड गांजा बरामद हुआ है. पकड़े गए गांजा की कीमत करीब 5 करोड़ रुपए बताई जा रही है. कस्टम विभाग की टीम ने दोनों महिलाओं को गिरफ्तार करके शनिवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों आरोपी महिलाओं को जेल भेज दिया गया है.

कस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक डीआरआई अधिकारियों की खुफिया जानकारी के आधार पर जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने ड्रग तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. खुफिया सूचना के आधार पर संदिग्ध महिलाओं को रोक कर पूछताछ की गई, तो दोनों महिलाओं ने किसी प्रकार का कोई मादक पदार्थ होने से मना कर दिया. सामान की जांच की गई तो अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ. कस्टम विभाग ने बैंकॉक से आने वाली फ्लाइट एफडी- 130 से आई दो महिला यात्रियों के कब्जे से 6 किलो हाइड्रोपोनिक वीड (गांजा) बरामद किया है.

पढ़ें: जोधपुर का गांजा किंग आया NCB की पकड़ में, खुलेंगे कई राज - Ganja smuggler arrested - GANJA SMUGGLER ARRESTED

दोनों महिला यात्रियों के ट्रॉली बैग से करीब 6 किलो हाइड्रोपोनिक वीड जब्त किया गया है. गांजा की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 5 करोड़ रुपए बताई जा रही है. कस्टम विभाग की टीम ने आरोपी महिलाओं से पूछताछ करके गांजा तस्करी के नेटवर्क के संबंध में जानकारी जुटाने का प्रयास किया. नशे की तस्करी से जुड़ी दोनों महिलाओं को कस्टम विभाग ने गिरफ्तार करके शनिवार को एनडीपीएस कोर्ट के समक्ष पेश किया, जहां से न्यायालय के आदेश के बाद दोनों आरोपी महिलाओं को जेल भेज दिया गया है.

पढ़ें: नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, लग्जरी कार से 4 क्विंटल गांजा जब्त, चूरू में पकड़ी अफीम - ACTION AGAINST DRUG SMUGGLING

बता दें कि जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आए दिन सोना तस्करी और ड्रग तस्करी के मामले पकड़े जा रहे हैं. कस्टम विभाग की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. करीब 10 दिन पहले डीआरआई की टीम ने भी जयपुर एयरपोर्ट पर हाइड्रोपोनिक वीड की तस्करी का मामला पकड़ा था. ड्रग तस्करी के मामले में एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया गया था. 10 दिन बाद फिर से जयपुर एयरपोर्ट पर गांजा तस्करी का मामला पकड़ा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.