राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पत्थर से भरे ट्रैक्टर ने बाइक को लिया चपेट में, दो युवकों की मौत - 2 bike rider died in accident - 2 BIKE RIDER DIED IN ACCIDENT

चित्तौड़गढ़ के बागुंड के पास पत्थर से भरे एक ट्रैक्टर ने बाइक को चपेट में ले लिया. इस हादसे में दोनों बाइक सवारों की मौत हो गई.

Two bike riders died in road accident
सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवारों की मौत (ETV Bharat Chittorgarh)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 24, 2024, 3:47 PM IST

चित्तौड़गढ़. बागुंड के पास पत्थर से भरे एक ट्रैक्टर ने शुक्रवार को एक बाइक को चपेट में ले लिया. इस दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई. हालांकि एक को तत्काल भादसोडा चिकित्सालय लाया लाया गया, लेकिन उसने बीच रास्ते ही दम तोड़ दिया.

पुलिस के अनुसार शुक्रवार को कुथना निवासी 22 वर्षीय लोकेश पुत्र रामलाल जाट, 26 साल का प्रकाश पुत्र शंकर लाल जाट बाइक से अनगढ़ बावजी तीर्थ स्थल पर जा रहे थे. रास्ते में बागुंड के पास चित्तौड़गढ़ उदयपुर हाइवे के सर्विस रोड कट पर तेज गति से पत्थर से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने अचानक सर्विस रोड की तरफ टर्न लेते समय बाइक को चपेट में ले लिया.

पढ़ें:बारां में हाईवे पर खड़े खराब ट्रक से भिड़ीं दो बाइक, दोनों चालकों की मौत

ट्रैक्टर की गति तेज होने के कारण ट्रॉली पलट कर लोकेश के ऊपर जा गिरी. जिससे लोकेश पत्थरों के नीचे दब गया. वहीं प्रकाश नीचे गिर गया. उसे सिर में चोट लगी. दुर्घटना के बाद उधर से गुजर रहे लोग पहुंच गए एवं भादसोड़ा पुलिस को सूचना दी. थाना अधिकारी अर्जुन सिंह राव मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और लोकेश जाट को खंडे के पत्थरों के नीचे से निकाला. लोकेश की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं प्रकाश को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए.

पढ़ें:दो बाइक्स की आमने-सामने हुई भिड़ंत, दोनों बाइक सवारों की घटनास्थल पर मौत

जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए सांवलिया जी मोर्चरी ले जाए गए. थाना प्रभारी के अनुसार सूचना पर परिवार के लोग भी पहुंच गए और उनकी रिपोर्ट पर पोस्टमार्टम करवा कर शव उन्हें सौंप दिए गए. दुर्घटना कैसे हुई, इसकी जांच शुरु कर दी गई है. ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details