राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार को रौंदा, दर्दनाक मौत - Road Accident - ROAD ACCIDENT

Road Accident In Dholpur, धौलपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. हादसा जिले के मनिया थाना क्षेत्र में हुआ, जहां एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंद दिया. इस दुर्घटना में जख्मी युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

Road Accident In Dholpur
ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा (ETV BHARAT Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 16, 2024, 3:33 PM IST

धौलपुर. जिले के मनिया थाना क्षेत्र के मांगरोल मार्ग पर बीती रात को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया. इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से युवक के शव को जिला अस्पताल में रखवाया गया. सूचना के बाद पुलिस जिला अस्पताल पहुंची. वहीं, शव की शिनाख्त के बाद हादसे की सूचना परिजनों को दी गई.

थाना प्रभारी देवेश कुमार ने बताया युवक माखन (40) पुत्र बंगाली निवासी बरेठा बुधवार देर शाम को माता रैहना वाली मंदिर के पास अपनी बुआ के यहां गया था. बुआ के घर से लौटते वक्त मांगरोल रोड पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस को बुलाकर उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके बाद शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया.

इसे भी पढ़ें -गाड़ी पलटने से 2 लोगों की मौत, 4 घायलों का अस्पताल में इलाज जारी - Road Accident In Jaisalmer

वहीं, हादसे की सूचना के बाद गुरुवार को परिजन अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे, जहां परिजनों द्वारा तहरीर दिए जाने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया और फिर परिजनों को शव सौंप दिया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. वहीं, आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details