धौलपुर. जिले के मनिया थाना क्षेत्र के मांगरोल मार्ग पर बीती रात को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया. इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से युवक के शव को जिला अस्पताल में रखवाया गया. सूचना के बाद पुलिस जिला अस्पताल पहुंची. वहीं, शव की शिनाख्त के बाद हादसे की सूचना परिजनों को दी गई.
थाना प्रभारी देवेश कुमार ने बताया युवक माखन (40) पुत्र बंगाली निवासी बरेठा बुधवार देर शाम को माता रैहना वाली मंदिर के पास अपनी बुआ के यहां गया था. बुआ के घर से लौटते वक्त मांगरोल रोड पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस को बुलाकर उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके बाद शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया.