नई दिल्ली: दिल्लीवासियों की सांसों पर संकट पहले से ही बरकरार है. राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण के स्तर के बढ़ने के साथ-साथ अब यमुना नदी में जहरीले झागों की समस्या ने एक नई चिंता को जन्म दिया है. विशेषकर दिवाली के बाद अब छठ पर्व को मनाने के लिए जोरों पर चल रही तैयारियों के बीच, यह प्रदूषण का उभार और भी गंभीर हो गया है.
शहजाद पूनावाला का आरोप:शुक्रवार को कालिंदी कुंज में यमुना नदी के घाट पर सफेद झाग पानी पर तैरते हुए देखे गए. यह झाग न केवल नदी के पारिस्थितिकी तंत्र के लिए हानिकारक है, बल्कि यह स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है. भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने इस मामले की गंभीरता को उजागर करते हुए कहा कि दिवाली के अगले दिन यमुना घाट पर प्रदूषण की स्थिति चिंताजनक है. उनका आरोप है कि इस स्थिति के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी का भ्रष्टाचार जिम्मेदार है.
राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप:शहजाद पूनावाला ने कहा कि छठ पूजा से पहले सरकार रासायनिक डिफोमर का उपयोग कर रही है, जो एक अस्थायी समाधान है और इसका वास्तविक स्थायी समाधान नहीं है. उनका यह भी कहना था कि केजरीवाल दिल्ली को 'गैस चैंबर' में बदलने के लिए जिम्मेदार हैं. उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि सरकार अन्य राज्यों, खासकर यूपी और पंजाब, को प्रदूषण के लिए दोषी ठहराती है, जबकि वे खुद अपनी जिम्मेदारियों से भागते हैं.