उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कॉर्बेट पार्क घूमने आने वाले सैलानी के लिए अच्छी खबर, अब बाइक से भी उठा सकेंगे जंगल सफारी का लुत्फ - Jim Corbett Jungle Safari

Jim Corbett Jungle Safari प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में जंगल सफारी का आनंद लेने आने वाले सैलानियों के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही पर्यटक बाइक से जंगल सफारी का आनंद ले सकेंगे. जिसके लिए वन विभाग जल्द दो बाइकों को खरीदेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 13, 2024, 9:39 AM IST

Updated : Feb 13, 2024, 10:36 AM IST

सैलानी बाइक से भी कर सकेंगे जंगल सफारी

रामनगर:विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में हर साल वन्यजीवों का दीदार करने के लिए लाखों की तादाद में पर्यटक देश-विदेश से पहुंचते हैं और यहां की जैव विविधता को निहारते हैं. इसके साथ ही पर्यटक कॉर्बेट पार्क के अलग-अलग जोनों में जंगल सफारी का आनंद भी उठाते हैं. वहीं अब रामनगर वन प्रभाग अपने सफलतम सिटी फॉरेस्ट की कामयाबी के बाद जल्द ही पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए नगर वन में एडवेंचर गतिविधियां बढ़ाने जा रहा है. जिसमें पर्यटक अब नगर वन में भी जंगल सफारी का बाइकिंग के जरिए लुत्फ उठा सकते हैं.

बता दें कि कॉर्बेट पार्क से सटे रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाले अपर कोसी वन ब्लॉक कोसी बैराज के समीप 17 हेक्टेयर भूमि पर जंगल सा एहसास देने के लिए सेल्फी प्वाइंट और चिल्ड्रन पार्क, जंगल के अंदर पैदल ट्रैक के साथ ही कई वाटिकाएं बनाई गई हैं.जो सैलानियों को काफी आकर्षित करती हैं. इसके साथ ही बाल वाटिका, तितली वाटिका, गुलाब वाटिका, नवग्रह वाटिका, नक्षत्र वाटिका, पंचवटी वाटिका, जन स्वास्थ्य वाटिका, मियावाकि वाटिका, रुद्राक्ष वाटिका, त्रिफला वाटिका बनाई गई हैं. इन वाटिकाओं में औषधीय पौधे लगाए गए हैं, जिससे पर्यटकों को स्वास्थ्य लाभ भी होता है. इसी के साथ ही पर्यटक अब एडवेंचर का लुत्फ बाइकिंग से भी उठा सकेंगे.
पढ़ें-जिम कॉर्बेट पार्क में पक्षियों की गिनती में चौंकाने वाली खोज, पहली बार दिखे ये दुर्लभ पक्षी

जानकारी देते हुए रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ दिगंथ नायक ने बताया कि हम रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाले सिटी फॉरेस्ट जो हल्द्वानी रामनगर मार्ग पर नए बायपास पुल के पास स्थित है. वहां एडवेंचर पार्क खोलने को लेकर उच्च स्तर पर अनुमति के लिए प्रस्ताव भेजा है.अनुमति मिलते ही एडवेंचर के रूप में 2 बाइकिंग लाई जाएंगी. उन्होंने बताया कि जिसका किराया लगभग डेढ़ सौ से ₹200 होगा. लगभग 2 किलोमीटर में 17 हेक्टेयर में बने ट्रैक में पर्यटक बाइक से एडवेंचर का लुत्फ उठा सकते हैं. शुरुआत दो बाइकों से की जा रही है. उन्होंने कहा कि रामनगर आने वाले पर्यटकों को पहली बार कुछ नया अनुभव मिलेगा.

Last Updated : Feb 13, 2024, 10:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details