कुल्लू: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में बर्फबारी के बाद पर्यटन कारोबार ने गति पकड़ ली है. वीकेंड में सैलानियों की संख्या बढ़ने के साथ कारोबार भी बढ़ा है. मनाली में रोजाना अन्य राज्यों से एक हजार से ज्यादा टूरिस्ट व्हीकल पहुंचने लगे हैं. इसके साथ ही लग्जरी बसों की संख्या भी बढ़ी है. बीते दिन अन्य राज्यों से 800 से ज्यादा टूरिस्ट व्हीकल मनाली पहुंचे. इसके अलावा अलावा धर्मशाला, शिमला व डलहौजी से भी 300 से ज्यादा टूरिस्ट व्हीकल मनाली आए. वीकेंड पर लग्जरी बसों की संख्या भी बढ़कर 50 से 60 हो गई है. पहाड़ों में बिछी बर्फ के कारण प्रदेश में टूरिज्म का कारोबार गति पकड़ने लगा है.
मनाली के होटलों में पर्यटकों के लिए ऑफर
वहीं, मनाली के होटल कारोबारियों द्वारा भी पर्यटकों को लुभाने के लिए अलग-अलग ऑफर दिए जा रहे हैं. मनाली के होटलों में पर्यटकों को 25 से 30 प्रतिशत छूट दी जा रही है. अधिकतर होटलों में डीजे व कुल्लवी नाटी की व्यवस्था है, ताकि पर्यटकों का मनोरंजन भी किया जा सके. जिससे लोग बड़ी संख्या में मनाली का रुख करें.
वीकेंड पर बढ़ी पर्यटकों की आमद