राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हरियाणा के पर्यटकों पर चूरू में हमला, 20-25 युवकों ने बोला धावा - ATTACKS ON TOURISTS

चूरू के रामसरा टिब्बा पर हरियाणा के पर्यटकों पर हमला हुआ. दो घायल अस्पताल में भर्ती.

ATTACKS ON TOURISTS
पर्यटकों पर हमला (ETV Bharat Churu)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 12, 2025, 6:05 PM IST

चूरू : जिले में हरियाणा से आए पर्यटकों पर हमले का मामला सामने आया है. रविवार को इस घटना में घायल दो पर्यटकों को भरतिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलने पर सदर थाना के एएसआई गिरधारीलाल सैनी अस्पताल पहुंचे और घायलों से घटना की जानकारी जुटाई.

एएसआई गिरधारीलाल सैनी ने बताया कि पीड़ितों की शिकायत दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. हरियाणा के जींद निवासी पर्यटक प्रमोद ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ सालासर बालाजी के दर्शन के लिए जा रहे थे. चूरू के एनएच-52 हाईवे पर रामसरा टिब्बा (जिसे "मिनी दुबई" भी कहा जाता है) के पास उन्होंने झूले झूलने और सेल्फी लेने के लिए रुकने का निर्णय लिया.

चूरू में पर्यटकों पर हमला (ETV Bharat Churu)

इसे भी पढ़ें-चित्तौड़ दुर्ग घूमने आए पावणों से मारपीट, 7 गिरफ्तार

अस्पताल में घयालों का इलाज जारी : जब वे गाड़ी के पास सेल्फी ले रहे थे, तब अचानक 20 से 25 युवक हाथों में सरिये और रॉड लेकर वहां आ पहुंचे. हमलावरों ने 30 वर्षीय सनी और 20 वर्षीय साहिल पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया हमले में दोनों पर्यटकों को गंभीर चोटें आई हैं. साथी पर्यटकों ने किसी तरह दोनों को हमलावरों से छुड़ाया और निजी वाहन से भरतिया अस्पताल पहुंचाया, जहां घायलों का इलाज जारी है. बता दें कि रामसरा टिब्बा पर पर्यटकों के साथ मारपीट और बदसलूकी की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details