हजारीबागःजिले के विभिन्न पिकनिक स्पॉट पर इन दिनों सैलानियों की भीड़ उमड़ रही है. लोग अपने परिवार के साथ अपने पसंदीदा पिकनिक स्पॉट पर पहुंचकर खुशियां मना रहे हैं. दरअसल, हजारीबाग को कुदरत ने अपने हाथों से सजाया है. लगभग जिले के हर इलाके में कई ऐसे पर्यटन स्थल हैं जो सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं. सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहर तक नए साल के अवसर पर इन प्राकृतिक स्थलों पर लोगों का हुजूम दिख रहा है. 15 दिसंबर के बाद से ही पर्यटन स्थलों पर लोगों के आने से सिलसिला शुरू हो जाता है. लोग पुराने साल को विदाई देते हैं और नए साल का स्वागत करते हैं.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
वहीं पिकनिक स्पॉटों की सुरक्षा को लेकर हजारीबाग जिला प्रशासन की ओर से व्यापक इंतजाम किए गए हैं. साथ ही स्पष्ट कर दिया है कि जो भी व्यक्ति पिकनिक स्थलों पर हुड़दंग करते हुए पाए जाएंगे उन्हें नए साल में लॉकअप में रात गुजारनी पड़ेगी.
नए साल के स्वागत को लेकर हजारीबाग में विभिन्न पर्यटन स्थलों पर लोगों का भारी जुटान हो रहा है. जिले में लगभग दो दर्जन से अधिक ऐसे स्पॉट है जो आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. हरे-भरे जंगल, झरने और नदियों में कल-कल कर बहता पानी लोगों को आकर्षित कर रहा है.
प्राकृतिक सुंदरता कर रही आकर्षित
प्रकृति की गोद में बसा हजारीबाग अपनी सुंदरता के लिए पूरे राज्य भर में जाना जाता है. पुराने साल की विदाई और नए साल के स्वागत में लोग जगह-जगह पिकनिक मनाते हैं. आमतौर पर 25 दिसंबर के बाद से ही पिकनिक का दौर शुरू हो जाता है. जहां एक ओर परिवार के लोग अपने बच्चों और सगे-संबंधियों के साथ पिकनिक मनाते हैं तो दूसरी ओर युवा पीढ़ी अपने दोस्तों के साथ नव वर्ष का जश्न मनाते हैं. जंगल में खुद से खाना बनाते हैं और मिलजुल कर स्वाद लेते हैं.