झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग की प्राकृतिक सुंदरता का लुत्फ उठा रहे सैलानी, पिकनिक स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - PICNIC SPOTS

हजारीबाग की खूबसूरत पर्यटन स्थलों में पिकनिक मनाने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ रहा है. लोग प्रकृति की गोद में मौज-मस्ती कर रहे हैं.

Picnic Spots In Hazaribag
हजारीबाग के पिकनिक स्पॉट का नजारा. (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 30, 2024, 4:03 PM IST

हजारीबागःजिले के विभिन्न पिकनिक स्पॉट पर इन दिनों सैलानियों की भीड़ उमड़ रही है. लोग अपने परिवार के साथ अपने पसंदीदा पिकनिक स्पॉट पर पहुंचकर खुशियां मना रहे हैं. दरअसल, हजारीबाग को कुदरत ने अपने हाथों से सजाया है. लगभग जिले के हर इलाके में कई ऐसे पर्यटन स्थल हैं जो सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं. सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहर तक नए साल के अवसर पर इन प्राकृतिक स्थलों पर लोगों का हुजूम दिख रहा है. 15 दिसंबर के बाद से ही पर्यटन स्थलों पर लोगों के आने से सिलसिला शुरू हो जाता है. लोग पुराने साल को विदाई देते हैं और नए साल का स्वागत करते हैं.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

वहीं पिकनिक स्पॉटों की सुरक्षा को लेकर हजारीबाग जिला प्रशासन की ओर से व्यापक इंतजाम किए गए हैं. साथ ही स्पष्ट कर दिया है कि जो भी व्यक्ति पिकनिक स्थलों पर हुड़दंग करते हुए पाए जाएंगे उन्हें नए साल में लॉकअप में रात गुजारनी पड़ेगी.

नए साल के स्वागत को लेकर हजारीबाग में विभिन्न पर्यटन स्थलों पर लोगों का भारी जुटान हो रहा है. जिले में लगभग दो दर्जन से अधिक ऐसे स्पॉट है जो आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. हरे-भरे जंगल, झरने और नदियों में कल-कल कर बहता पानी लोगों को आकर्षित कर रहा है.

हजारीबाग के पिकनिक स्पॉट पर रिपोर्ट और सुरक्षा को लेकर एसपी का बयान. (वीडियो-ईटीवी भारत)

प्राकृतिक सुंदरता कर रही आकर्षित

प्रकृति की गोद में बसा हजारीबाग अपनी सुंदरता के लिए पूरे राज्य भर में जाना जाता है. पुराने साल की विदाई और नए साल के स्वागत में लोग जगह-जगह पिकनिक मनाते हैं. आमतौर पर 25 दिसंबर के बाद से ही पिकनिक का दौर शुरू हो जाता है. जहां एक ओर परिवार के लोग अपने बच्चों और सगे-संबंधियों के साथ पिकनिक मनाते हैं तो दूसरी ओर युवा पीढ़ी अपने दोस्तों के साथ नव वर्ष का जश्न मनाते हैं. जंगल में खुद से खाना बनाते हैं और मिलजुल कर स्वाद लेते हैं.

पर्यटन स्थलों पर जवानों की तैनाती

वहीं विभिन्न पिकनिक स्थलों पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए एसपी अरविंद कुमार सिंह ने अतिरिक्त जवानों को प्रतिनियुक्त किया है. साथ ही कई पिकनिक स्पॉट पर मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है. पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को निर्देशित किया गया है कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच करें और कार्रवाई करें. बकायदा शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले चालकों को हिरासत में लेने का निर्देश दिया गया है.

इसके अलावा पिकनिक स्पॉटों पर डीजे को लेकर भी सख्ती जारी की गई है. निश्चित परिधि में डीजे और साउंड बॉक्स बजाने का निर्देश जारी किया गया है. वहीं भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए सादे लिबास में पुलिस जवानों की तैनाती की गई है. एसपी के अनुसार विशेष गश्ती और मोटरसाइकिल दस्ता की भी प्रतिनियुक्ति की गई है.

ये भी पढ़ें-

खूबसूरत वादियों से भरपूर है बोकारो, सैलानियों को खूब लुभाते हैं यहां के पिकनिक स्पॉट - TOURIST PLACES OF BOKARO

चांडिल डैम बना पर्यटकों की पहली पसंद, हजारों पर्यटक पहुंच रहे रोजाना - CHANDIL DAM IN SERAIKELA

खूंटी के पर्यटन स्थल सैलानियों से गुलजार, लोगों ने जमकर की मस्ती - TOURIST SPOTS

ABOUT THE AUTHOR

...view details