छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में अब पर्यटकों को मिलेगा क्रूज का आनंद, झुमका बांध में हाउसबोट का काम शुरू - Chhattisgarh Tourism

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में पर्यटकों को बहुत जल्द क्रूज का आनंद मिलने वाला है. सीएम विष्णुदेव साय की घोषणा के बाद झुमका में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने के लिए यहां क्रूज और हाउस बोट लाई गई है. अगले पिकनिक सीजन से हाउसबोट या क्रूज सेवा पर्यटकों के लिए शुरू होने की संभावना है. Chhattisgarh Tourism

CRUISE Service in jhumka Dam of Chhattisgarh Tourism
छत्तीसगढ़ पर्यटन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 12, 2024, 11:05 AM IST

Updated : Jun 12, 2024, 2:13 PM IST

झुमका बांध में हाउसबोट का काम शुरू (ETV Bharat)

कोरिया : जिले के झुमका बांध में पर्यटक शिकारा बोट के साथ ही अब हाउसबोट या कहें तो क्रूज की सुविधा का भी आनंद ले सकेंगे. झुमका को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग ने योजना तैयार की है. सीएम विष्णुदेव साय की घोषणा के बाद यहां पर्यटकों के लिए सुविधाएं जुटाने को लेकर प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है.

हैदराबाद के कारिगर कर रहे हाउसबोट निर्माण : सीएम विष्णुदेव साय ने बीते 1 फरवरी को झुमका बांध में 5 शिकारा बोट की शुरूआत की थी. इस दौरान सीएम ने झुमका और सोनहत के घुनघुट्टा जलाशय को पर्यटक क्षेत्र बनाने की घोषणा की थी. जिसके बाद कलेक्टर विनय कुमार लंगेह की विशेष पहल पर झुमका में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने के लिए यहां क्रूज और हाउस बोट लाई गई है. झुमका तट पर हाउस बोट का निर्माण हैदराबाद के कारिगर कर रहे हैं. बोट बना रहे कारिगरों ने अगले पिकनिक सीजन में बोट सर्विस शुरु होने की उम्मीद जताई है.

"करीब डेढ़ से दो महीने में निर्माण पूरा हो जाएगा. इसके बाद बोट को पानी में उतारकर ट्रायल लेंगे. अगले पिकनिक सीजन से बोट पर्यटकों के लिए शुरू हो जाएगी." - आसिफ खान, कारीगर, हैदराबाद

दिन में 3 बार झुमका का सैर कराएगी बोट :कलेक्टर कोरिया विनय कुमार लंगेह ने कहा, कोरिया जिले के झुमका को मुख्यमंत्री ने पर्यटन क्षेत्र बनाने की घोषणा है. इसी उद्देश्य के साथ हाउस बोट लाया गया है. बोट दिन में 3 बार झुमका का सैर कराएगी. बोट का ढांचा हैदराबाद से आया है, जिसे कारिगर असेंबल कर रहे हैं."

"डेढ़ से दो महीने में बोट तैयार होगी. बोट के ऊपर रेस्टोरेंट, दो कमरे, हॉल की सुविधा मिलेगी." - विनय कुमार लंगेह, कलेक्टर, कोरिया

2 कमरे और एक हॉल की होगी सुविधा :हाउसबोट में 2 कमरे और एक हॉल की सुविधा रहेगी. इसमें 50 से अधिक लोग एक बार में झुमका बांध के रोमांचक सफर का आनंद उठा सकेंगे. बोट के ऊपरी मंजिल पर रेस्टोरेंट की सुविधा मिलेगी. लोग झुमका के गहरे पानी के बीच लजीज व्यंजनों का भी लुत्फ उठा सकेंगे.

विदेशी सैलानियों का हब बनता जा रहा कोंडागांव, टाटामारी में पर्यटकों का उमड़ रहा हुजूम
भिलाई की भीषण गर्मी में मैत्री बाग के जानवर महसूस कर रहे ठंडा ठंडा कूल कूल - Bhilai Maitri Bagh tiger
दुर्ग में मिला दुर्लभ कबर बिज्जू का परिवार
Last Updated : Jun 12, 2024, 2:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details