उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नहाते समय गंगा में डूबे 6 पर्यटक, 4 को किया गया रेस्क्यू, दो की तलाश जारी - Tourists drown in Rishikesh Ganga - TOURISTS DROWN IN RISHIKESH GANGA

Tourists Drown in Rishikesh ऋषिकेश मस्तराम घाट पर नहाते समय छह पर्यटक गंगा नदी में बह गए. वहीं राफ्टिंग गाइड ने गंगा में डूब रहे चार पर्यटकों को बचा लिया. जिसमें एक महिला की स्थिति गंभीर होने पर उसे हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. वहीं दो पर्यटकों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 28, 2024, 2:47 PM IST

Updated : Apr 28, 2024, 3:25 PM IST

ऋषिकेश: लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत मस्तराम घाट पर नहाने के दौरान छह पर्यटक गंगा में डूब गए. जबकि गंगा में डूब रहे चार पर्यटकों को राफ्टिंग गाइड ने किसी तरह गंगा से बाहर निकाल लिया. जिसमें एक महिला पर्यटक को बेहोशी की हालत में अस्पताल भेजा गया है. वहीं दो पर्यटकों का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है, जिनकी तलाश में रेस्क्यू अभियान चलाया गया है.

लक्ष्मण झूला थाना पुलिस के मुताबिक कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि मस्तराम घाट पर नहाने के दौरान कुछ पर्यटक गंगा में डूब गए हैं. सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. घटनास्थल पर दो पर्यटकों ने पुलिस और एसडीआरएफ को बताया कि वह आठ लोग मिलकर लक्ष्मण झूला घूमने आए थे. नहाने के दौरान उनके 6 साथी गंगा में अचानक डूबने लगे.
पढ़ें-विकासनगर में यमुना नदी में नहाने उतरे दो युवकों की डूबने से मौत, खाई में गिरने से स्कूटी सवार महिला की मौत

चार साथियों को राफ्टिंग गाइड ने किसी तरह बाहर निकाल लिया, जबकि दो पर्यटकों का अभी तक कुछ पता नहीं चला है. एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि गंगा में डूबे पर्यटकों की पहचान 29 वर्षीय नेहा निवासी पीलीभीत और साहिल निवासी नोएडा के रूप में हुई है. राफ्टिंग गाइड के द्वारा बचाए गए पर्यटकों में शामिल 29 वर्षीय साक्षी को अस्पताल भेजा गया है. गंगा में डूबे पर्यटकों की तलाश एसडीआरएफ की टीम कर रही है.

गंगा में डूबे पर्यटकों के नाम

  • नेहा (29) पुत्री शिवदत्त निवासी पीलीभीत उत्तर प्रदेश.
  • साहिल गुप्ता पुत्र सुनील कुमार निवासी गौर सिटी टू ट्वेल्थ एवेन्यू नोएडा उत्तर प्रदेश.

घायल लड़की का नाम
साक्षी कुमारी (29) पुत्री मनोरंजन मजूमदार निवासी सेक्टर 74 नोएडा. जिनको उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती किया गया है.

Last Updated : Apr 28, 2024, 3:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details