राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान दिवस पर प्रदेश के स्मारकों पर सैलानियों का राजस्थानी अंदाज में स्वागत, कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुतियां - Rajasthan day celebrations - RAJASTHAN DAY CELEBRATIONS

हमारा प्रदेश राजस्थान 75 वर्ष का हो गया है. तीस मार्च को राजस्थान दिवस के रूप में मनाया जाता है. आज राजस्थान का 75 वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर प्रदेश भर के स्मारकों पर पर्यटकों का प्रवेश निःशुल्क रखा गया है. राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के तमाम स्मारकों पर राजस्थानी अंदाज में सैलानियों का वेलकम किया गया.

Crowd of tourists gathered on Rajasthan Day
राजस्थान दिवस पर उमड़ी पर्यटकों की भीड़

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 30, 2024, 3:17 PM IST

Updated : Mar 30, 2024, 3:59 PM IST

राजस्थान दिवस पर प्रदेश के स्मारकों पर सैलानियों का राजस्थानी अंदाज में स्वागत

जयपुर. राजस्थान दिवस के अवसर पर राजधानी जयपुर के सभी पर्यटक स्थल सैलानियों से गुलजार रहे. राजस्थान दिवस पर स्मारकों पर प्रवेश निशुल्क होने के चलते काफी संख्या में पर्यटक के भ्रमण करने के लिए पहुंचे. आमेर महल, हवा महल, अल्बर्ट हॉल, जंतर मंतर, नाहरगढ़ फोर्ट समेत सभी पर्यटक स्थलों पर देशी और विदेशी सैलानियों ने भ्रमण का लुत्फ उठाया. लोक कलाकारों की ओर से विभिन्न प्रस्तुतियां दी गई. पर्यटक पारंपरिक गीतों और वाद्य यंत्रों की धुन पर थिरकते हुए नजर आए. पर्यटक स्थलों पर लोक कलाकारों ने कच्ची घोड़ी नृत्य, कठपुतली नृत्य, शहनाई वादन समेत विभिन्न प्रस्तुतियां पेश की.

आमेर महल, अल्बर्ट हॉल, हवा महल, नाहरगढ़ फोर्ट, जंतर मंतर समेत तमाम पर्यटक स्थलों पर सैलानियों को माला पहनाकर तिलक लगाकर स्वागत किया गया. पर्यटन स्थलों पर लोक कलाकारों की ओर से शानदार प्रस्तुतियां दी गई. इस अवसर पर पर्यटकों में काफी उत्साह देखने को मिला.

पढ़ें:राजस्थान स्थापना दिवस : जानिए किन शर्तों के साथ राजस्थान में शामिल होने के लिए तैयार हुए थे महाराजा मानसिंह

आमेर महल अधीक्षक राकेश छोलक के मुताबिक आमेर महल में पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए महल प्रशासन की ओर से विशेष व्यवस्थाएं की गई. महल में जगह-जगह पर होमगार्ड के जवान तैनात किए गए, ताकि पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो. आमेर महल के सिंहपोल द्वार पर महल के कर्मचारियों ने पर्यटकों को तिलक लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया. राजस्थानी अंदाज में स्वागत होने से पर्यटक काफी उत्साहित हुए. आमेर महल भ्रमण के लिए पहुंचे पर्यटकों ने महल प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्थाओं की सराहना की. दीवान-ए-आम, दीवान-ए-खास, शीश महल, मानसिंह महल को देखकर पर्यटकों ने इतिहास जाना. पर्यटकों ने इन खूबसूरत पलों को अपने कैमरे में भी कैद किया. इस अवसर पर लोक कलाकारों की ओर से कालबेलिया नृत्य, कच्छी घोड़ी नृत्य, लोक गायन समेत अन्य प्रस्तुतियां दी गई.

Last Updated : Mar 30, 2024, 3:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details