चकराता का टाइगर फॉल्स बना सैलानियों की पहली पसंद (video- ETV Bharat) विकासनगर:इन दिनों भारी गर्मी से तापमान में हो रही वृद्धि से लोग हलकान नजर आ रहे हैं. ऐसे में देश के कोने-कोने से सैलानी पहाड़ों का रुख कर रहे हैं, ताकि उन्हें गर्मी से निजात मिल सके. इसी बीच चकराता का टाइगर फॉल्स सैलानियों की पहली पसंद बन गया है. दिल्ली, नोएडा, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान समेत देश के कई राज्यों से सैलानी चकराता की हसीन वादियों को निहारने के लिए पहुंच रहे हैं.
बड़ी संख्या में चकराता पहुंच रहे सैलानी:बता दें कि पर्यटकों के चकराता आगमन से होटल, होम स्टे, दुकानदारों और स्थानीय फल से जुड़े व्यवसाय करने वालों को रोजगार मिलता है और वो अच्छी खासी कमाई करते हैं. चकराता की हसीन वादियां और टाइगर फॉल्स सैलानियों को दोबारा यहां आने के लिए मजबूर कर देता है.
प्रकृति की गोद में बसा टाइगर फॉल्स:दिल्ली से चकराता घूमने आए सैलानी ने कहा कि चकराता एक बहुत ही सुंदर जगह है. यहां पर घूमने के लिए कई अच्छी जगहें हैं. सबसे सुंदर नजारा प्रकृति की गोद में बसे टाइगर फॉल्स का है. उन्होंने कहा कि अगर अन्य लोग कहीं भी घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो वो चकराता के टाइगर फॉल्स जरूर आएं.
चकराता का नंबर वन स्थल टाइगर फॉल्स:नोएडा से आई सैलानी ने बताया कि चकराता में प्रकृति के काफी सुंदर व्यू देखने को मिलते हैं. टाइगर फॉल्स चकराता का नंबर वन स्थल है. उन्होंने यहां आने वाले पर्यटकों को संदेश देते हुए कहा कि नहाते समय टाइगर फॉल्स में ज्यादा उछल कूद न करें, क्योंकि हमें प्रकृति का भी विशेष ध्यान रखना है.
ये भी पढ़ें-