उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल में गहरी खाई में गिरी पर्यटकों की कार, एक की मौत, तीन गंभीर घायल - CAR ACCIDENT IN NAINITAL

नैनीताल जिले में एक कार हादसे का शिकार हो गई. हादसे में एक पर्यटक की मौत और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए.

nainital road accident
नैनीताल में खाई में गिरी कार (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 12, 2025, 9:23 AM IST

Updated : Jan 12, 2025, 9:35 AM IST

नैनीताल: हल्द्वानी नैनीताल मार्ग पर बल्दियाखान के पास देर रात एक कार गहरी खाई में गिर गई. हादसे में एक पर्यटक की मौत हो गई, जबकि तीन पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने सभी घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद खाई से निकाला और हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां सभी घायलों का उपचार चल रहा है. सभी पर्यटक उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि घटना देर रात करीब 12 के आसपास घटित हुई.

घूमने आए थे पर्यटक:बरेली से नैनीताल घूमने आए पर्यटकों की कार बल्दियाखान के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में कार सवार एक पर्यटक की मौत हो गई, जबकि तीन पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने देर रात कार के खाई में गिरने की आवाज सुनीं. जिसके बाद तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर पुलिस एसडीआरएफ और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कर सभी घायलों को खाई से बाहर निकाला.

लौटते समय हुआ हादसा:जिसके बाद घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नैनीताल स्थित बीडी पांडे अस्पताल भेजा गया. जहां उपचार के दौरान एक पर्यटक की मौत हो गई. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष तल्लीताल रमेश बोहरा ने बताया कि पर्यटक नैनीताल घूमकर वापस बरेली लौट रहे थे. इसी दौरान जोलीकोर्ट क्षेत्र में उनका वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में गिर गई.

वहीं हादसे में युवराज (17) पुत्र कपिल, निवासी सिटी सब्जी मंडी बरेली, पारस रस्तोगी (18) पुत्र कैप्टन रस्तोगी, निवासी बड़ा बाजार बड़ी भौनपुर उम्र 18 वर्ष और आलोक सक्सेना (42) पुत्र ओमप्रकाश, निवासी सिटी सब्जी मंडी बरेली घायल हो गए. वहीं हादसे में मौजूम (26) पुत्र नमालूम निवासी बड़ा बाजार महौला खननू बरेली की उपचार के दौरान मौत हो गई.
पढ़ें-टिहरी में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, तीन गंभीर घायल

Last Updated : Jan 12, 2025, 9:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details