उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देखनी है 'जन्नत' तो चले आइए उत्तराखंड, बैकपैक लेकर इन जगहों पर उठाएं बर्फबारी का लुत्फ - SNOWFALL IN UTTARAKHAND

नैसर्गिक खूबसूरती और कुदरत की नेमत का दीदार करना चाहते हैं तो सीधे उत्तराखंड आइए, यहां बर्फबारी और कुदरत के करिश्मे को करीब से जानिए.

SNOWFALL IN UTTARAKHAND
उत्तराखंड में बर्फबारी (फोटो- ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 9, 2024, 9:59 PM IST

Updated : Dec 9, 2024, 10:35 PM IST

किरणकांत शर्मा, देहरादून:उत्तराखंड में भले ही नवंबर का मौसम रुखा गुजरा हो, लेकिन दिसंबर महीने के दूसरे हफ्ते में बर्फबारी हो गई है. जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों का इंतजार खत्म हो गया है. बर्फबारी से देवभूमि की वादियां निखर सी गई है. चारों ओर सफेद चादर सी बिछ गई है. जिससे नजारा बेहद खूबसूरत हो गया है. अगर आप भी बर्फबारी का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो बैकपैक लेकर सीधे इन जगहों पर आ सकते हैं.

अचानक बदला मौसम और सड़कें हो गई सफेद: उत्तराखंड में बीती शाम करीब 8 बजे के बाद अचानक से मौसम ने ऐसा करवट बदला कि पहाड़ के कई इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई. खास बात ये रही कि इस बार कुदरत गढ़वाल पर ज्यादा मेहरबान रही. यही वजह कि गढ़वाल के चकराता, मसूरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जैसे जिलों में अच्छी खासी बर्फबारी देखने को मिली.

गंगोत्री धाम में बर्फबारी (फोटो सोर्स- Local Resident)

आगे भी कमोबेश ऐसा ही नजारा देखने को मिल सकता है. 10 दिसंबर के बाद प्रदेश में हल्की बारिश और बर्फबारी लगातार जारी रहेगी यानी मौसम की जो बेरुखी देखने को मिल रही थी, वो नए साल के मौके पर दूर हो जाएगी. अगर मौसम का मिजाज ऐसा ही रहा तो पर्यटकों को क्रिसमस और न्यू ईयर पर भी बर्फबारी में एन्जॉय करने का मौका मिल सकता है.

सुबह आंख खुली तो नजर आई बर्फ की सफेद चादर: हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में एक साथ ही बर्फबारी ने दस्तक दी. सबसे पहले उत्तरकाशी के हर्षिल घाटी, गंगोत्री और यमुनोत्री और देहरादून के लोखंडी में बर्फ गिरने की सूचना आई. इसके बाद तो ऊंचाई वाले इलाकों से बर्फबारी होने की खबर आने लगी. हालांकि, रात होने की वजह से लोग सो गए, लेकिन जब सुबह उनकी आंख खुली तो बाहर बर्फ पड़ी हुई थी. जिसे देख स्थानीय और पर्यटक झूम उठे.

केदारनाथ में बर्फबारी (फोटो सोर्स- Manoj Semwal)

आज सुबह बर्फबारी की खबर मिलते ही पर्यटक हिल स्टेशनों की ओर से बर्फबारी देखने के लिए निकलने लगे. आलम ये रहा कि पर्यटक स्थल में लोगों की भीड़ एकाएक बढ़ गई. कई लोग बर्फ का लुत्फ उठाते नजर आए तो कई जगहों पर लोग बर्फबारी की इंतजार करते दिखे.

हालांकि, यह पहली बर्फबारी थी. जो सतह पर ज्यादा जम नहीं पाई. यूं कह सकते हैं कि बर्फबारी उस पैमाने की नहीं हुई है, जो एक या दो दिन तक ठहर सके, लेकिन मौसम विभाग की मानें तो 11 दिसंबर के बाद प्रदेश के अन्य जगहों पर भी बर्फबारी हो सकती है. ऐसे में आने वाले दिनों पर्यटक बेहतर तरीके से बर्फबारी का आनंद ले सकें.

केदारनाथ में बर्फबारी (फोटो सोर्स- Manoj Semwal)

चकराता में उठा सकते हैं बर्फबारी का लुत्फ: अगर कोई बर्फ का मजा लेना चाहता है तो वो देहरादून के चकराता का रुख कर सकता है. चकराता के ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में अच्छी खासी बर्फबारी हो गई है. खासकर लोखंडी, कोटी कनासर, देवबन आदि जगहों पर बर्फ मिल सकता है. चकराता में पर्यटकों के लिए अच्छे खासे होम स्टे और होटल की सुविधा मिल जाती है.

हर्षिल में आएगा बर्फबारी का मजा: उत्तरकाशी में गंगोत्री मार्ग पर पड़ने वाले हर्षिल घाटी का नजारा देखते ही बन रहा है. देहरादून या ऋषिकेश से होकर पर्यटक लगभग 7-8 घंटे का सफर कर पहुंच सकते हैं. हर्षिल में इस वक्त बढ़िया बर्फबारी हुई है. आने वाले समय में आपको यहां बर्फबारी मिलती रहेगी. यहां की खूबसूरती घाटी में बर्फबारी का आनंद लेना अलग ही सुकून देता है.

मसूरी में हल्की बर्फबारी का आनंद लेती युवतियां (फोटो- ETV Bharat)

औली में भी बर्फबारी:चमोली जिले के औली में भी अच्छी खासी बर्फबारी हुई है. औली के स्कीइंग स्लोप में भी बर्फ की सफेद चादर देखने को मिल रही है. यहां ज्योतिर्मठ से औली में रोपवे की सुविधा है, जिस पर बैठकर पर्यटक बर्फ से ढके नजारों का आनंद ले सकते हैं. यहां भी पर्यटक ऋषिकेश से लगभग 8 घंटे का सफर तय कर पहुंच सकते हैं.

मसूरी और धनोल्टी में भी मौसम खास: बर्फबारी की बात होती है तो मसूरी का नाम सबसे पहले आता है. मसूरी और धनोल्टी में भी बर्फबारी हुई है. आज मसूरी में ओलावृष्टि और हल्की बर्फबारी देखने को मिली. बर्फबारी की खबर सुन पर्यटक मसूरी पहुंचने लगे हैं. हर साल की तरह मसूरी में होटल पैक होने लगे हैं. देहरादून से मसूरी की दूरी महज 35 किमी यानी डेढ़ घंटे की दूरी में है. उधर, धनौल्टी में भी नजारा खुशनुमा हो गया है.

बदरीनाथ धाम में बर्फबारी (फोटो सोर्स- Local Resident)

चारों धामों में हुई अच्छी खासी बर्फबारी: चारधाम में भी कुदरत ने श्वेत श्रृंगार किया है. यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ धाम समेत हेमकुंड साहिब में भी जमकर बर्फबारी हुई. हालांकि, हेमकुंड समेत चारधाम के कपाट इस वक्त बंद हैं, लेकिन इन धामों के आसपास कई ऐसे स्थान हैं, जहां पर्यटक जाकर बर्फबारी का आनंद ले सकते हैं. साथ ही चारों धामों के शीतकालीन प्रवास स्थल पर भी दर्शन के साथ बर्फ का मजा ले सकते हैं.

क्या कहता है मौसम विभाग? उत्तराखंड मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह की मानें तो कई जगहों पर हल्की बर्फबारी देखने को मिल रही है. सोमवार रात को भी कई जगहों पर बारिश की संभावना है. इसमें गढ़वाल और कुमाऊं दोनों ही जिले शामिल हैं. रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली, मसूरी और देहरादून के साथ टिहरी में भी रात के समय हल्की बारिश हो सकती है. जबकि, 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी (स्नोफॉल) हो सकता है. वहीं, 11 दिसंबर को कई जगहों पर बर्फबारी के संकेत मिल रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Dec 9, 2024, 10:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details