पटना: केंद्रीय बजट में बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने को लेकर बड़ी योजनाएं दी गयी हैं. बुधवार को विधान परिषद के बाहर मीडिया से बात करते हुए प्रदेश के पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में विकास के लिए मंगलवार का दिन ऐतिहासिक रहा है. बिहार सरकार पूर्व से ही गया राजगीर नालंदा जैसे क्षेत्रों में पर्यटन के विकास के लिए काम कर रही है लेकिन केंद्र की ओर से कॉरिडोर प्रस्तावित होने से विकास की गति तेज होगी.
रोजगार के नए अवसर बनेंगे: नीतीश मिश्रा ने कहा कि बिहार में जो पर्यटकों का फ्लो है वह अधिकांश रूप से गया बोधगया नालंदा और राजगीर के इलाके में ही होता है. अब इन क्षेत्रों में इन साइट्स को और बेहतर तरीके से विकसित कर सकेंगे. बेहतर सुविधाएं पर्यटकों को दे सकेंगे. इससे आसपास के क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर बनेंगे. बिहार को यह बहुत बड़ा सहयोग मिला है कि राज्य सरकार के अलावा भारत सरकार का सहयोग मिलेगा.