रायपुर:लोकसभा चुनाव करीब है. पुलिस की कोशिश है कि गुंडे बदमाशों पर लगाम लगाई जाए. पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद चोर और बदमाश अपनी शातिर हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. भिलाई से जहां शातिर चोरों का गिरोह पकड़ा गया वहीं मरवाही में पुलिस ने जंगल में जुआ खेल रहे 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया. दंतेवाड़ा में जवानों ने एक नक्सली को ढेर कर दिया. बीजापुर और आंध्र प्रदेश की सीमा पर ग्रे हाउंड फोर्स ने तीन नक्सलियों को मार गिराया, मारे गए नक्सलियों में इनामी माओवादी भी शामिल है. धमतरी में एक बार फिर रफ्तार का कहर भी देखने को मिला. बच्चों को लेकर जा रही गाड़ी की टक्कर डंपर से हो गई. हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई जबकी 8 बच्चे इस में जख्मी हो गए.
भिलाई में बेखौफ चोरों का आतंक:भिलाई में बेखौफ चोर अब पुलिस के मकानों को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे. चोरों के गिरोह ने शनिवार की रात को एक छह मकानों को अपना निशाना बनाया. चोरों ने नगर निगम के पूर्व जनसंपर्क अधिकारी के घर भी सेंध लगा दी. पुलिस के हाथ अबतक कोई सुराग चोरों के संबंध में नहीं लगा है.
दंतेवाड़ा में एक नक्सली ढेर: बस्तर में इन दिनों जवान नक्सलियों के ऊपर काल बनकर मंडरा रहे हैं. शनिवार को जवानों ने किरंदुल एरिया में एक नक्सली को मार गिराया. मारे गए नक्सली की पहचान नहीं हो पाई है. 2 अप्रैल को बीजापुर में जवानों ने एनकाउंटर में 13 नक्सलियों को मार गिराया था. पूरे बस्तर में नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. चुनाव के दौरान नक्सली गड़बड़ी कर सकते हैं इसको लेकर पुलिस सतर्क है.
मरवाही के जंगल से पकड़े गए जुआरी: मरवाही पुलिस को समाधान हेल्पलाइन नंबर पर सूचना मिली की धरहर के जंगल में कुछ लोग जमा है. पुलिस ने सूचना मिलते ही इलाके में रेड किया. रेड के दौरान जंगल से जुआ खेलते 11 जुआरी गिरफ्तार हुए. चुनाव से पहले पुलिस की सख्ती के चलते जुआरी अब जुआ खेलने के लिए जंगल का रुख कर रहे हैं. पुलिस ने पकड़े गए जुआरियों के पास से लाखों रुपए की नकदी बरामद की है.
बीजापुर और तेलंगाना के बार्डर पर तीन नक्सली ढेर: बीजापुर के उसूर थाना इलाके और तेलंगाना के कर्गेगट्टा के जगंलों में माओवादियों से जवानों की मुठभेड़ हुई. एनकाउंटर में ग्रे हाउंड फोर्स ने तीन माओवादियों को मार गिराया. मारे गए माओवादियों के पास से एक एलएमजी और एक एके 47 राइफल बरामद हुआ. मारे गए नक्सलियों में इनामी माओवादी भी शामिल है. इनामी नक्सली सागर पर सरकार ने 25 लाख का इनाम रखा था.
धमतरी में रफ्तार के कहर ने ली बच्चे की जान: धमतरी के संबलपुर बायपास तिराहे पर स्कूली बच्चों को लेकर जा रही जीप की टक्कर डंपर से हो गई. हादसे में एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई जबकी आठ बच्चे इस घटना में घायल हो गए. घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पूरे मामले में स्कूल प्रबंधन की भारी लापरवाही सामने आई है. पुलिस के मुताबिक बच्चे स्कूल से परीक्षा देकर घर लौट रहे थे तभी तिराहे के पास डंपर गाड़ी ने जीप को टक्कर मार दी.
बालोद में हो रही जमीन की अवैध प्लॉटिंग: ज़िले के गुंडरदेही क्षेत्र में हो रहे अवैध प्लाटिंग को लेकर विधायक कुंवर सिंह ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. विधायक का आरोप है कि जब से बीजेपी की सरकार बनी है जमीनों की अवैध प्लॉटिंग कर खरीदने और बेचने का धंधा शुरु हो गया है. विधायक का ये भी आरोप है कि ये सारा काम बीजेपी नेताओं के संरक्षण में किया जा रहा है.