छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भिलाई से लेकर मरवाही तक अपराधियों ने किया पुलिस के नाक में दम, धमतरी में बच्चों की जीप डंपर से टकराई - top stories of crime news - TOP STORIES OF CRIME NEWS

गुंडे बदमाशों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार एक्शन में है. बावजूद इसके अपराधी कानून को ठेंगा दिखाते हुए अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. शनिवार के दिन पुलिस ने जंगल में रेड मारकर 11 बदमाशों को धर दबोचा. भिलाई में बेखौफ चोर अब पुलिस के मकानों को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं.

TOP STORIES OF CRIME NEWS
अपराध से जुड़ी खबरें

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 6, 2024, 10:37 PM IST

रायपुर:लोकसभा चुनाव करीब है. पुलिस की कोशिश है कि गुंडे बदमाशों पर लगाम लगाई जाए. पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद चोर और बदमाश अपनी शातिर हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. भिलाई से जहां शातिर चोरों का गिरोह पकड़ा गया वहीं मरवाही में पुलिस ने जंगल में जुआ खेल रहे 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया. दंतेवाड़ा में जवानों ने एक नक्सली को ढेर कर दिया. बीजापुर और आंध्र प्रदेश की सीमा पर ग्रे हाउंड फोर्स ने तीन नक्सलियों को मार गिराया, मारे गए नक्सलियों में इनामी माओवादी भी शामिल है. धमतरी में एक बार फिर रफ्तार का कहर भी देखने को मिला. बच्चों को लेकर जा रही गाड़ी की टक्कर डंपर से हो गई. हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई जबकी 8 बच्चे इस में जख्मी हो गए.

भिलाई में बेखौफ चोरों का आतंक:भिलाई में बेखौफ चोर अब पुलिस के मकानों को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे. चोरों के गिरोह ने शनिवार की रात को एक छह मकानों को अपना निशाना बनाया. चोरों ने नगर निगम के पूर्व जनसंपर्क अधिकारी के घर भी सेंध लगा दी. पुलिस के हाथ अबतक कोई सुराग चोरों के संबंध में नहीं लगा है.

दंतेवाड़ा में एक नक्सली ढेर: बस्तर में इन दिनों जवान नक्सलियों के ऊपर काल बनकर मंडरा रहे हैं. शनिवार को जवानों ने किरंदुल एरिया में एक नक्सली को मार गिराया. मारे गए नक्सली की पहचान नहीं हो पाई है. 2 अप्रैल को बीजापुर में जवानों ने एनकाउंटर में 13 नक्सलियों को मार गिराया था. पूरे बस्तर में नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. चुनाव के दौरान नक्सली गड़बड़ी कर सकते हैं इसको लेकर पुलिस सतर्क है.

मरवाही के जंगल से पकड़े गए जुआरी: मरवाही पुलिस को समाधान हेल्पलाइन नंबर पर सूचना मिली की धरहर के जंगल में कुछ लोग जमा है. पुलिस ने सूचना मिलते ही इलाके में रेड किया. रेड के दौरान जंगल से जुआ खेलते 11 जुआरी गिरफ्तार हुए. चुनाव से पहले पुलिस की सख्ती के चलते जुआरी अब जुआ खेलने के लिए जंगल का रुख कर रहे हैं. पुलिस ने पकड़े गए जुआरियों के पास से लाखों रुपए की नकदी बरामद की है.

बीजापुर और तेलंगाना के बार्डर पर तीन नक्सली ढेर: बीजापुर के उसूर थाना इलाके और तेलंगाना के कर्गेगट्टा के जगंलों में माओवादियों से जवानों की मुठभेड़ हुई. एनकाउंटर में ग्रे हाउंड फोर्स ने तीन माओवादियों को मार गिराया. मारे गए माओवादियों के पास से एक एलएमजी और एक एके 47 राइफल बरामद हुआ. मारे गए नक्सलियों में इनामी माओवादी भी शामिल है. इनामी नक्सली सागर पर सरकार ने 25 लाख का इनाम रखा था.

धमतरी में रफ्तार के कहर ने ली बच्चे की जान: धमतरी के संबलपुर बायपास तिराहे पर स्कूली बच्चों को लेकर जा रही जीप की टक्कर डंपर से हो गई. हादसे में एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई जबकी आठ बच्चे इस घटना में घायल हो गए. घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पूरे मामले में स्कूल प्रबंधन की भारी लापरवाही सामने आई है. पुलिस के मुताबिक बच्चे स्कूल से परीक्षा देकर घर लौट रहे थे तभी तिराहे के पास डंपर गाड़ी ने जीप को टक्कर मार दी.

बालोद में हो रही जमीन की अवैध प्लॉटिंग: ज़िले के गुंडरदेही क्षेत्र में हो रहे अवैध प्लाटिंग को लेकर विधायक कुंवर सिंह ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. विधायक का आरोप है कि जब से बीजेपी की सरकार बनी है जमीनों की अवैध प्लॉटिंग कर खरीदने और बेचने का धंधा शुरु हो गया है. विधायक का ये भी आरोप है कि ये सारा काम बीजेपी नेताओं के संरक्षण में किया जा रहा है.

धमतरी में जान जोखिम में डाल रहे बच्चे: खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए धमतरी के रुद्री नहर में पानी छोड़ा गया है. पानी छोड़े जाने के बाद बड़ी संख्या में गांव के बच्चे नहर में नहाने के लिए पहुंच रहे हैं. शुक्रवार को नहर में नहाने के दौरान एक बच्चा बह गया था. शनिवार को गोताखोरों की टीम ने 20 घंटे बाद शव को खोज निकाला. बच्चा कल अपने चार साथियों के साथ नहर में नहाने उतरा था.

सरगुजा के जलपरी जंगल से मिला शव:सरगुजा के मैनपाट इलाके के जलपरी जंगल से शव मिला है. शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस के मुताबिक शव काफी पुराना है और कई हिस्सों में बंटा है. शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है जैसे हाथियों ने उसे मारा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा कि मौत की असली वजह क्या थी.

राजनांदगांव में फर्जीवाड़ा:राजनांदगांव के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में फर्जी नियुक्तियां की शिकायत के बाद अब जांच शुरु हो गई है. बताया जा रहा है कि नियमों के खिलाफ जाकर नियुक्तियां की गईं साथ ही पैसों का लेन देन भी हुआ. विधायक भावना बोहरा ने फर्जी नियुक्ति के मामले को विधानसभा में भी उठाया था. विधायक के मुद्दे उठाने पर खुद सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने जांच के आदेश दिए थे.

दुर्ग से तीन लुटेरे गिरफ्तार:दुर्ग पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाशों पर आरोप है कि उन्होने ट्रक चालक और हेल्पर को लूट का शिकार बनाया था. चाकू की नोक पर तीनों ने पीड़ितों से हजारों की नकदी लूट ली थी. बदमाशों ने ड्राइवर का लाइंसेंस भी छीन लिया था.

दुर्ग पुलिस के हत्थे चढ़ा वाहन चोर:दुर्ग पुलिस को सूचना मिली की रायपुर से वाहन चोरी कर उसे दुर्ग में खपाने की युवक कोशिश कर रहा है. सूचना के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को दबोच लिया. पुलिस ने जब सख्ती से युवक से पूछताछ की तो उसने पांच चोरी की गाड़ियां जब्त कराई. पकड़ा गया युवक लंबे वक्त से चोरी की वारदातों में शामिल रहा है.

सूरजपुर में पकड़ा गया ठग:सूरजपुर पुलिस ने धोखाधड़ी के केस में युवक को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए युवक पर आरोप है कि उसने मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के नाम पर 5 लाख रुपए ठग लिए. फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया. युवक को पुलिस ने यूपी के मथुरा से पकड़ा. मामले में एक आरोपी की तलाश पुलिस को है जो अबतक फरार है.

कोरिया में कोर्ट ने कसा शिकंजा: कोरिया में जिला सत्र न्यायालय ने सहकारी बैंक प्रबंधक और कोचिए को तीन तीन साल की सजा सुनाई है. कोर्ट ने सजा सुनाने के साथ साथ तीन तीन हजार का का जुर्माना भी लगाया है. कोचिए और प्रबंधक पर आरोप था कि इन लोगों ने मिलकर धान खरीदी में अनियमितता की. शिकायत के बाद खाद्य अधिकारी ने मामले की जांच की. दोषियों के खिलाफ 2010 और 2012 में पाटन खरीदी केंद्र में गड़बड़ी हुई थी.

छत्तीसगढ़ में वारदात की वो खबरें जिसने बनाई सुर्खियां, एक क्लिक में जानिए क्राइम न्यूज - Top stories of crime news
बिलासपुर में किन्नरों के वर्चस्व की लड़ाई
कोरबा में जीजा ने साली के साथ किया दुष्कर्म, कई दिनों से थी गंदी नजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details