टोंक: जिला कलेक्टर सौम्या झा ने शुक्रवार को समरावता गांव का दौरा कर ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली. इस दौरान पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान भी उनके साथ मौजूद रहे. घटनास्थल की जानकारी लेने के बाद जिला कलेक्टर ने कहा कि नरेश मीणा द्दारा मतदान के दिन एसडीएम के साथ जो घटना कारित हुई, उस मामले में जो भी एक्शन लिया गया. वह सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर लिया गया है. जनता से अपील है कि अफवाओं पर ध्यान नहीं दे और कानून व्यवस्था के तहत शांति बनाए रखे.
टोंक की देवली-उनियारा सीट पर उपचुनाव की वोटिंग के दौरान हुए थप्पड़ कांड पर सियासत गहरा रही है. घटना को लेकर टोंक कलेक्टर डॉ सौम्या झा का कहना है कि यह सब साजिश के तहत किया गया. इस पूरे घटनाक्रम में बाहर से आए लोगों ने यहां माहौल बिगाड़ा. कलेक्टर ने निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा समर्थकों द्दारा आगजनी और पत्थरबाजी को लेकर कहा कि बाहर से आए समर्थकों ने पत्थरबाजी और आगजनी की. बाहरी लोगों ने माहौल बिगाड़ा.