हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

महंगाई से मिलेगी राहत! प्याज और टमाटर के गिरे दाम, सोलन की सब्जी मंडी में जानें क्या है भाव? - TOMATO AND ONION PRICES

सोलन की सब्जी मंडी में प्याज और टमाटर के दामों में गिरावट आई है. ऐसे में आम जनता को महंगाई से थोड़ी राहत मिलेगी.

प्याज और टमाटर के गिरे दाम
प्याज और टमाटर के गिरे दाम (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 19, 2024, 6:50 PM IST

सोलन:हिमाचल प्रदेश में बढ़ती महंगाई से आम लोग परेशान हैं. वहीं, पिछले कई महीने से प्याज, टमाटर, लहसुन के दाम आसमान छू रहे थे. जिससे आम आदमी का बजट बिगड़ गया था, लेकिन अब थोड़ी राहत की खबर है. सब्जी मंडियों में इन दिनों प्यार और टमाटर सहित सब्जियों के दाम में गिरावट देखी जा रही है.

सब्जी मंडी सोलन में वीरवार को प्याज के दामों में गिरावट देखने को मिली है. अब आम उपभोक्ताओं के लिए बाजारों में प्याज के दाम कम देखने को मिल सकते हैं. मंडी में आज ₹20 प्रति किलो से लेकर 38 रुपए प्रति किलो तक ब्याज बिका है. इससे पहले यही प्याज ₹40 से ₹50 किलो मंडी में बिक रहा था और बाजारों में उपभोक्ताओं को यही प्याज ₹60 ₹70 पर प्रति किलो मिल रहा था, लेकिन अब प्याज के दामों में गिरावट देखने को मिली है. जुलाई माह के बाद अब प्याज के दामों में गिरावट दर्ज की जा रही है.

सोलन की सब्जी मंडी में टमाटर के दाम गिरे (FILE)

वहीं, दूसरी तरफ मंडी में टमाटर की खेप भी भारी मात्रा में पहुंच रही है, लेकिन टमाटर सीजन अब समाप्त होने के बाद टमाटर के दामों में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. टमाटर ₹600 प्रति क्रेट से लेकर ₹750 प्रति क्रेट तक मंडी में बिक रहा है. मंडी में नासिक और पंजाब का टमाटर पहुंच रहा है. जिसके दाम अब काफी कम मंडी में नजर आ रहे हैं. वही, मंडी में वीरवार को उत्तराखंड और असम से अदरक की खेप पहुंची है, जिसके दाम किसानों को 40 से लेकर ₹50 प्रति किलो तक मिल रहे हैं.

सोलन की सब्जी मंडी में टमाटर के दाम गिरे (FILE)

सब्जी मंडी सोलन में आढ़ती हेमंत साहनी ने कहा, "प्याज के दामों में आज गिरावट देखने को मिली है. जिसके दाम ₹20 प्रति किलो से लेकर 38 रुपए प्रति किलो तक आज रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ टमाटर के दामों में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. लोकल टमाटर मंडी में आना अब बिल्कुल कम हो चुका है. वहीं, बाहरी राज्यों से जो टमाटर मंडी में आ रहा है. उसके दाम ₹600 प्रति क्रेट से लेकर 750 रुपए प्रति क्रेट तक आज रहे हैं. उम्मीद है कि प्याज के दामों में आने वाले दिनों में भी इसी तरह की गिरावट रह सकती है".

ये भी पढ़ें:8 सालों से अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर माह रहे सबसे शुष्क, बारिश न होने से सूखे जैसे हालात, नौणी विश्वविद्यालय ने जारी की एडवाइजरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details