बिहार

bihar

ETV Bharat / state

1 अप्रैल से बिहार में भी बढ़ेगा टोल टैक्स, 5 से 20 रुपये तक होगी बढ़ोतरी - Toll Tax Increase in Bihar - TOLL TAX INCREASE IN BIHAR

Toll Tax In Bihar: 1 अप्रैल से टोल टैक्स बढ़ने वाला है. बिहार में भी 5 से 20 रुपये तक इजाफा होगा. डिस्टेंस के हिसाब से टोल प्लाजा पर टोल टैक्स लगता है.

Toll Tax Increase in Bihar
Toll Tax Increase in Bihar

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 25, 2024, 9:58 AM IST

पटना:बिहार में भी 1 अप्रैल से लोगों को 5 रुपये से लेकर 20 रुपये तक अधिक टोल टैक्स देना पड़ेगा. एनएचएआई के परियोजना कार्यान्वयन इकाई के निदेशक ने सभी टोल टैक्स प्लाजा पर 1 अप्रैल से नई दरों से टैक्स लेने का निर्देश दिया है. बिहार में 32 टोल प्लाजा है.

कहां-कहां है टोल प्लाजा?: बिहार में नेशनल हाईवे पर जो प्रमुख टोल प्लाजा है, उसमें पटना बख्तियारपुर, मोकामा मुंगेर , पूर्णिया दालकोला, फुलपरास फारबिसगंज, छपरा सीवान गोपालगंज, वाराणसी औरंगाबाद, भोजपुर बक्सर, फारबिसगंज पूर्णिया, रजौली बख्तियारपुर, गलगलिया रहमान चौक, खगड़िया पूर्णिया, कोईलवर भोजपुर, मुजफ्फरपुर दरभंगा पूर्णिया, खगड़िया पूर्णिया, छपरा रेवा घाट, मुजफ्फरपुर सोनबरसा शामिल है. सभी टोल प्लाजा पर दो से तीन प्रतिशत तक अधिक टॉल टैक्स लगेगा. केंद्र सरकार की ओर से टोल प्लाजा पर जाम ना लगे, इसके लिए भी गाड़ियों को अधिक देर तक टोल प्लाजा पर नहीं रोका जाए, इसका भी दिशा निर्देश दिया है.

अभी कितना लगता है टोल टैक्स?:लोकसभा चुनाव से ठीक पहले नहीं का यह फैसला है और लोगों की जेब पर बस डालने वाला है, अभी पटना के बख्तियारपुर टोल प्लाजा पर कर जीप वन समेत और छोटे वाहनों का टोल टैक्स 130 रुपये है. वहीं हल्के व्यावसायिक वाहनों और मिनी बसों का टैक्स ₹200 लगता है, जबकि बस-ट्रक और 6 चक्के वाले वाहनों का ₹400 लगता है.

20 रुपये तक बढ़ेगा टोल टैक्स: इससे अधिक चक्के वाले वाहनों का 605 रुपये टोल टैक्स देना पड़ता है लेकिन इसमें 20 रुपये तक वृद्धि होगा. डिस्टेंस के हिसाब से टोल प्लाजा पर टोल टैक्स लगता है. इसलिए अलग-अलग टोल प्लाजा पर अलग-अलग चार्ज लोगों को देना पड़ता है. वहीं, पटना के गंगा पथ पर भी आने वाले समय में टोल टैक्स लोगों को लगेगा, उसकी भी तैयारी हो रही है.

ये भी पढ़ें:अब नहीं देना होगा टोल टैक्स, सांसद ने टैक्स माफी के प्रावधानों को लागू कराया, लोगों के लिए निर्गत होगा पास

ABOUT THE AUTHOR

...view details