पटना:बिहार में भी 1 अप्रैल से लोगों को 5 रुपये से लेकर 20 रुपये तक अधिक टोल टैक्स देना पड़ेगा. एनएचएआई के परियोजना कार्यान्वयन इकाई के निदेशक ने सभी टोल टैक्स प्लाजा पर 1 अप्रैल से नई दरों से टैक्स लेने का निर्देश दिया है. बिहार में 32 टोल प्लाजा है.
कहां-कहां है टोल प्लाजा?: बिहार में नेशनल हाईवे पर जो प्रमुख टोल प्लाजा है, उसमें पटना बख्तियारपुर, मोकामा मुंगेर , पूर्णिया दालकोला, फुलपरास फारबिसगंज, छपरा सीवान गोपालगंज, वाराणसी औरंगाबाद, भोजपुर बक्सर, फारबिसगंज पूर्णिया, रजौली बख्तियारपुर, गलगलिया रहमान चौक, खगड़िया पूर्णिया, कोईलवर भोजपुर, मुजफ्फरपुर दरभंगा पूर्णिया, खगड़िया पूर्णिया, छपरा रेवा घाट, मुजफ्फरपुर सोनबरसा शामिल है. सभी टोल प्लाजा पर दो से तीन प्रतिशत तक अधिक टॉल टैक्स लगेगा. केंद्र सरकार की ओर से टोल प्लाजा पर जाम ना लगे, इसके लिए भी गाड़ियों को अधिक देर तक टोल प्लाजा पर नहीं रोका जाए, इसका भी दिशा निर्देश दिया है.