देहरादून:उत्तराखंड में शनिवार को गढ़वाल मंडल के सात जिले बारिश को लेकर राहत भरी स्थिति दिखाई देगी. मौसम विभाग में राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है तो वहीं गढ़वाल मंडल में किसी भी जिले में भारी बारिश की उम्मीद नहीं लगाई गई है. हालांकि हरिद्वार जिले में हल्की बारिश हो सकती है. इस तरह शनिवार को कुमाऊं मंडल के तमाम जिलों में भारी बारिश का अंदेशा जताया गया है.
मौसम विभाग ने जिन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है उनमें कुमाऊं के नैनीताल, चंपावत बागेश्वर और उधम सिंह नगर जिला शामिल है. इन जिलों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है. जबकि कुमाऊं के ही बाकी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की भी संभावना है. शनिवार सुबह को राजधानी देहरादून में सुबह के समय मौसम खुला दिखाई दिया और हल्की धूप ने बारिश के संकेत कम कर दिए. हालांकि गढ़वाल और कुमाऊं के कई जिलों में आसमान में बादल छाए हुए हैं.