उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रदेश के इन तीन जिलों में बारिश और बर्फबारी का अंदेशा, आसमान में छाए रहेंगे बादल

Today Weather Update प्रदेश में मौसम करवट बदल सकता है. मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में बारिश होने का अंदेशा जताया है. साथ ही उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी होने का पूर्वानुमान जताया है. जिससे ठंड में इजाफा हो सकता है.

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 13, 2024, 7:31 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

देहरादून:उत्तराखंड में मौसम विभाग ने तीन जिलों के लिए हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. गढ़वाल में उत्तरकाशी, चमोली और कुमाऊं में पिथौरागढ़ जिले में मौसम करवट ले सकता है. जबकि ऊंचे स्थानों पर बर्फबारी भी संभव है. हालांकि बाकी जिलों में भी कुछ जगहों पर आसमान में बादल छाए रहने की उम्मीद है.

बारिश और बर्फबारी को लेकर 3 जिलों में मौसम विभाग इसकी संभावना व्यक्त कर रहा है. चमोली उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जनपद में कुछ जगह पर हल्की बारिश होने का अनुमान लगाया गया है. उधर 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी का भी अंदेशा लगाया गया है. हालांकि राज्य के बाकी जनपदों में मौसम के सामान्य रहने की उम्मीद लगाई गई है, लेकिन कुछ जिलों में आसमान में आंशिक बादल छाए रहने की भविष्यवाणी भी की गई है.मौसम विभाग ने मंगलवार को वैसे तो राज्य भर के लिए किसी भी तरह की कोई चेतावनी जारी नहीं की है, लेकिन तीन पर्वतीय जनपदों में मौसम बदलने के साथ हल्की बारिश और बर्फबारी का भी अंदेशा जताया है.
पढ़ें-मौसम खुलते ही बर्फ से पटे ट्रैकों का रुख करने लगे पर्यटक, ट्रैकर्स से गुलजार हुआ डोडिताल

हालांकि सोमवार को देहरादून समेत कुछ जनपदों में आंशिक बादल छाए रहने के आसार हैं, जिसका असर तापमान पर भी दिखाई दिया. वहीं राजधानी देहरादून में भी मंगलवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है, इसके अलावा सुबह और शाम के वक्त हल्का कोहरा भी लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक रह सकते हैं. हालांकि आने वाले दिनों में राज्य के कई जिलों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details