नई दिल्ली : भारतीय महिला क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है, जिसकी कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में दी गई है. इसमें खास बात यह है कि विकेटकीपर-बैटर ऋचा घोष को 12वीं की बोर्ड परिक्षाओं के कारण टीम में शामिल नहीं किया गया है.
12वीं बोर्ड एग्जाम देंगी ऋचा घोष
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर ऋचा घोष अपनी कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं देने के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी घरेलू वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगी. 21 वर्षीय घोष, 2020 से, जब वह सिर्फ 16 वर्ष की थीं, भारतीय टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रही हैं. इसके लिए बीसीसीआई ने घोष की छुट्टियां भी मंजूर कर दी हैं.
Richa Ghosh is not available for the New Zealand ODI series due to her 12th standard Board exams. 🌟 pic.twitter.com/u5pU2RMMR6
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 17, 2024
हरमनप्रीत को टीम की कमान
24 से 29 अक्टूबर तक अहमदाबाद में होने वाली यह सीरीज, संयुक्त अरब अमीरात में टी20 वर्ल्ड कप से भारत के निराशाजनक बाहर होने के बाद एक नई शुरुआत है. भारतीय टीम की अगुआई हरमनप्रीत कौर करेंगी, जिनकी कप्तानी यूएई में चल रहे महिला टी20 वर्ल्ड कप से भारत के ग्रुप-स्टेज से बाहर होने के बाद सवालों के घेरे में आ गई थी.
A look at #TeamIndia’s squad for the three-match ODI series against New Zealand 👌👌 #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/pKxdLCWsnb
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 17, 2024
4 खिलाड़ियों को मेडन वनडे कॉल-अप
न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज के लिए चुनी गई टीम इंडिया की बात करें तो, तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर सयाली सतघरे और साइमा ठाकोर, लेग स्पिनर प्रिया मिश्रा और मध्य-क्रम बल्लेबाज तेजल हसब्निस को पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया है. लेग स्पिनर आशा शोभना चोट के कारण अनुपलब्ध हैं, जबकि ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर को आराम दिया गया है.
Notes 👇
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 17, 2024
- Ms. Richa Ghosh was unavailable for selection due to her 12th standard board exams.
- Ms. Asha Sobhana is currently nursing an injury and was unavailable for selection.
- Ms. Pooja Vastrakar has been rested for the series.#INDvNZ @IDFCFIRSTBank
न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, डी हेमलता, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), सयाली सतगरे, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, तेजल हसब्निस, साइमा ठाकोर, प्रिया मिश्रा, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल.