ETV Bharat / state

गाजियाबाद: पिता के एक्सीडेंट की झूठी खबर बताकर युवक से लूट, पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा - GHAZIABAD LOOT CASE

गाजियाबाद में एक्सीडेंट के बहाने लूट की वारदात, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

गाजियाबाद पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा
गाजियाबाद पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 21, 2025, 10:41 PM IST

नई दिल्ली: गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद क्षेत्र में एक युवक से लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा किया. लुटेरों ने युवक को उसके पिता के एक्सीडेंट का झूठा बहाना बताकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपितों के पास से पुलिस ने लूट के बचे हुए 22,020 रुपये, एक अवैध चाकू और घटना में इस्तेमाल कार बरामद की है.

दरअसल, गाजियाबाद में 30 दिसंबर 2024 को सुजीत गिरी के बेटे प्रिंस से दो अज्ञात व्यक्तियों ने कहा कि उनके पिता का एक्सीडेंट हो गया है और उन्हें तुरंत बुलाया है. प्रिंस जैसे ही बैंक से बाहर आया बदमाशों ने उसे चाकू दिखाकर 34,000 रुपये छीन लिए. इसके बाद वह वेगन आर कार में फरार हो गए.

पुलिस ने की गिरफ्तारी: शिकायत के बाद थाना साहिबाबाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. मुखबिर की सूचना और सर्विलांस की मदद से पुलिस ने 21 जनवरी 2025 को मोहननगर इलाके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान फूलचंद भारती (37) और लालमन (38) के रूप में हुई है. इनके पास से घटना में इस्तेमाल चाकू, बची हुई रकम और कार बरामद हुई है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने एक अन्य साथी प्रकाश के साथ मिलकर यह लूट की थी. रकम को तीन हिस्सों में बांटा गया था. आरोपियों ने कुछ रुपये खर्च कर दिए थे. प्रकाश की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है.

गाजियाबाद पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा (ETV BHARAT)

आरोपियों का आपराधिक इतिहास जांच: पुलिस के मुताबिक, दोनों गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पहले से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं. अन्य मामलों की जांच की जा रही है. पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि ऐसी किसी अज्ञात व्यक्ति की सूचना पर विश्वास करने से पहले जानकारी पुख्ता कर लें.

ये भी पढ़ें:

  1. नोएडा और दिल्ली में लूट-हत्या के मुकदमे, चोरी की बाइक से जा रहा बदमाश एनकाउंटर में घायल
  2. गाजियाबाद में बंधक बनाकर कारोबारी दंपति से लाखों की लूट, घरेलू नौकर ने साथियों संग दिया वारदात को अंजाम

नई दिल्ली: गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद क्षेत्र में एक युवक से लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा किया. लुटेरों ने युवक को उसके पिता के एक्सीडेंट का झूठा बहाना बताकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपितों के पास से पुलिस ने लूट के बचे हुए 22,020 रुपये, एक अवैध चाकू और घटना में इस्तेमाल कार बरामद की है.

दरअसल, गाजियाबाद में 30 दिसंबर 2024 को सुजीत गिरी के बेटे प्रिंस से दो अज्ञात व्यक्तियों ने कहा कि उनके पिता का एक्सीडेंट हो गया है और उन्हें तुरंत बुलाया है. प्रिंस जैसे ही बैंक से बाहर आया बदमाशों ने उसे चाकू दिखाकर 34,000 रुपये छीन लिए. इसके बाद वह वेगन आर कार में फरार हो गए.

पुलिस ने की गिरफ्तारी: शिकायत के बाद थाना साहिबाबाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. मुखबिर की सूचना और सर्विलांस की मदद से पुलिस ने 21 जनवरी 2025 को मोहननगर इलाके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान फूलचंद भारती (37) और लालमन (38) के रूप में हुई है. इनके पास से घटना में इस्तेमाल चाकू, बची हुई रकम और कार बरामद हुई है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने एक अन्य साथी प्रकाश के साथ मिलकर यह लूट की थी. रकम को तीन हिस्सों में बांटा गया था. आरोपियों ने कुछ रुपये खर्च कर दिए थे. प्रकाश की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है.

गाजियाबाद पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा (ETV BHARAT)

आरोपियों का आपराधिक इतिहास जांच: पुलिस के मुताबिक, दोनों गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पहले से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं. अन्य मामलों की जांच की जा रही है. पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि ऐसी किसी अज्ञात व्यक्ति की सूचना पर विश्वास करने से पहले जानकारी पुख्ता कर लें.

ये भी पढ़ें:

  1. नोएडा और दिल्ली में लूट-हत्या के मुकदमे, चोरी की बाइक से जा रहा बदमाश एनकाउंटर में घायल
  2. गाजियाबाद में बंधक बनाकर कारोबारी दंपति से लाखों की लूट, घरेलू नौकर ने साथियों संग दिया वारदात को अंजाम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.