हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में ताबो सबसे अधिक ठंडा, ऊना में सर्दियों में निकल रहे पसीने, यहां जानें कब होगी बारिश और बर्फबारी - WEATHER NEWS HIMACHAL

मंगलवार को ऊना का अधिकतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जिससे लोगों को सर्दियों के महीने में गर्मी का एहसास हुआ.

हिमाचल में मौसम का हाल
हिमाचल में मौसम का हाल (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 8, 2025, 10:10 AM IST

शिमला:हिमाचल में मंगलवार को पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहा. दिन भर तेज धूप निकलने से लोगों को ठंड से राहत मिली लेकिन सुबह और शाम ठंडी हवाएं चलने से लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा. खासकर प्रदेश के नीचले पहाड़ी इलाकों मंडी, ऊना और बिलासपुर में सुबह कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को भी पूरे प्रदेश में मौसम साफ बने रहने की संभावना है. वहीं, नीचले पहाड़ी क्षेत्रों में 8 जनवरी को भी अलग-अलग स्थानों पर सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा जिससे लोगों को परेशानी हो सकती है.

3 दिनों तक साफ रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने 8 जनवरी से 10 जनवरी तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई है. इस दौरान प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर धूप खिली रहेगी. हालांकि प्रदेश के निचले पहाड़ी क्षेत्रों में कोहरे के कारण धूप देरी से निकलेगी जिससे लोगों को सुबह के समय ठंड का सामना करना पड़ सकता है.

10 जनवरी से मौसम लेगा करवट

मौसम विभाग ने 10 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ के एक बार फिर सक्रिय होने की संभावना जताई है जिसके कारण 11 जनवरी से एक बार फिर मौसम करवट लेगा. मौसम विभाग ने 11 जनवरी को प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है.

ताबो रहा सबसे ठंडा

7 जनवरी को लाहौल-स्पीति का ताबो पूरे प्रदेश में सबसे ठंडा रहा. यहां न्यूनतम तापमान -8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जबकि ताबो में अधिकतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा ऊना प्रदेश में सबसे गर्म रहा. यहां अधिकतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और ऊना में न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में 1.13 करोड़ का गबन, जलशक्ति विभाग के लिए पानी-पानी होने का समय, सरकार को पानी पी-पीकर कोस रहा विपक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details