शिमला:हिमाचल में मंगलवार को पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहा. दिन भर तेज धूप निकलने से लोगों को ठंड से राहत मिली लेकिन सुबह और शाम ठंडी हवाएं चलने से लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा. खासकर प्रदेश के नीचले पहाड़ी इलाकों मंडी, ऊना और बिलासपुर में सुबह कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को भी पूरे प्रदेश में मौसम साफ बने रहने की संभावना है. वहीं, नीचले पहाड़ी क्षेत्रों में 8 जनवरी को भी अलग-अलग स्थानों पर सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा जिससे लोगों को परेशानी हो सकती है.
3 दिनों तक साफ रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने 8 जनवरी से 10 जनवरी तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई है. इस दौरान प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर धूप खिली रहेगी. हालांकि प्रदेश के निचले पहाड़ी क्षेत्रों में कोहरे के कारण धूप देरी से निकलेगी जिससे लोगों को सुबह के समय ठंड का सामना करना पड़ सकता है.
10 जनवरी से मौसम लेगा करवट