उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महाशिवरात्रि 2025 LIVE : बाबा विश्वनाथ समेत यूपी के शिव मंदिरों में उमड़े भक्त, गूंज रहा हर-हर महादेव - MAHASHIVRATRI 2025

भोर से ही शिवालयों में ओम नम: शिवाय की गूंज, पूजन-अर्चन का सिलसिला शुरू. मंगला आरती में भक्तों ने बड़ी ही संख्या में शिरकत की.

Today Mahashivratri festival is being celebrated in UP
मंगला आरती के बाद बाबा विश्वनाथ के दर्शन को पहुंचे भक्त. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 26, 2025, 7:27 AM IST

Updated : Feb 26, 2025, 11:49 AM IST

कानपुर/वाराणसी/गोरखपुर/लखनऊ/संभल/जौनपुर:प्रदेश में आज महाशिवरात्रि का पर्व पूरी आस्था के साथ मनाया जा रहा है. एक ओर संगम में जहां महाशिवरात्रि का अंतिम स्नान जारी है तो वहीं, वाराणसी में भोर से ही बाबा विश्वनाथ के दर्शन को भक्तों की भारी भीड़ उमड़ चुकी है.

मंगला आरती में भक्तों ने बड़ी ही संख्या में शिरकत की. वहीं, कानपुर में आनंदेश्वर मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ भोर से ही दर्शन को पहुंची है. यहां लंबी कतारे लगीं हैं. वहीं, गोरखपुर के शिवालयों में भी सुबह से ही पूजन-अर्चन जारी है. वहीं, प्रयागराज के मनकामेश्वर मंदिर में भोर से ही भक्त पूजन-अर्चन के लिए पहुंच रहे हैं. महाकुंभ स्नान के बाद यहां भक्तों की भारी भीड़ पहुंच रही है. मंदिर में हर-हर महादेव के उद्घोष गूंज रहे हैं.

बाबा विश्वनाथ. (photo credit: etv bharat)



काशी विश्वनाथ धाम में गूंजा हर-हर महादेव: काशी में बाबा विश्वनाथ के मंदिर के बाहर भोर से ही भक्तों की लंबी कतारें लगी हुईं हैं. हर-हर महादेव के जयघोष के साथ भक्त बाबा के दर्शन की आस लगाए हैं. यहां भक्तों की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. भक्तों को कतार से दर्शन के लिए भेजा जा रहा है. हर आने-जाने वाले पर पुलिस की पैनी नजर है.

बनारस में गंगा घाट पर स्नान के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़. (Photo Credit; ETV Bharat)



कानपुर के शिवालयों में भक्तों का रेला:कानपुर के आनंदेश्वर, सिद्धनाथ, नागेश्वर, वनखंडेश्वर, जागेश्वर समेत सभी प्रमुख शिवालयों में भोर से ही भक्त बाबा के दर्शन को पहुंचे हैं. परमट स्थित आनंदेश्वर मंदिर में भोर से ही भक्तों की लंबी कतारें देखी जा रहीैं हैं. यहां बाबा के दर्शन के लिए भक्त घंटों से लाइन में लगे हैं. बाबा के दर्शन-पूजन का सिलसिला जारी है.

कानपुर और गोरखपुर में उमड़े भक्त. (Video Credit; ETV Bharat)



लखनऊ के मनकामेश्वर मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़: महाशिवरात्रि पर डालीगंज स्थित मनकामेश्वर मंदिर में सुबह से भक्तों का हुजूम भोलेनाथ के दर्शन के लिए उमड़ा है. मनकामेश्वर मंदिर के विशिष्ट कार्य अधिकारी जगदीश गुप्ता ने कहा कि महाशिवरात्रि के 2 दिन पहले से ही मंदिर में भगवान शिव की हल्दी की रस्म को पूरा किया गया.

लखनऊ में मनकामेश्वर मंदिर के बाहर लगी कतार. (Photo Credit; ETV Bharat)

उन्होंने बताया कि मनकामेश्वर मंदिर का इतिहास त्रेतायुग में भगवान राम के जन्म से पहले का है. जब भगवान राम के छोटे भाई लक्ष्मण माता सीता को वन में छोड़ने के बाद वापस लौट रहे थे तब उन्होंने यहीं इसी मंदिर में रूककर भगवान शिव की अराधना की थी. वहीं, भोर से ही भक्तों की लंबी कतारें लगी हुईं हैं.

लखनऊ, संभल और चित्रकूट में उमड़े भक्त. (video credit: etv bharat)
लखनऊ में मनकामेश्वर मंदिर के बाहर लगी कतार. (Photo Credit; ETV Bharat)



गोरखपुर के शिवालयों में उमड़ा भक्तों का हुजूम:शहर का महादेव झारखंडी मंदिर हो या बाबा मुक्तेश्वर नाथ धाम, मानसरोवर मंदिर या फिर दूर दराज के मंदिरों में बाबा मुंजेश्वर नाथ, दीर्घेश्वरनाथ, समेत सभी प्रमुख मंदिरों पर श्रद्धा के साथ भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा है. बम- बम बोले के जयकारा से मंदिर गूंज रहा है. श्रद्धालु मंदिरों में बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाने के लिए उत्साहित हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में मौजूद हैं. वह भी महाशिवरात्रि पूजन करेंगे.

गोरखपुर में दर्शन-पूजन जारी. (Photo Credit; ETV Bharat)




जौनपुर के त्रिलोचन महादेव धाम में सुरक्षा के कड़े इंतजाम:त्रिलोचन महादेव धाम में भोर से ही भक्त पूजन को पहुंचे हैं. मंदिर के प्रबंधक रवि शंकर गिरी ने बताया कि मंदिर में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था है. एसपी सिटी समेत पुलिस के कई आला अधिकारी सुरक्षा के लिए तैनात हैं.

संभल में कार्तिकेय महादेव मंदिर में पूजन-अर्चन. (photo credit: etv bharat)



संभल के कार्तिकेय महादेव मंदिर में उमड़े भक्तः संभल में 46 साल बाद कार्तिकेय महादेव मंदिर के कपाट खुले हैं. यहां भोर से ही भक्त दर्शन और पूजन को पहुंच रहे हैं. भक्तों की सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात है. जिले के सभी प्रमुख शिव मंदिरों पर तड़के से ही श्रद्धालुओं का पूजन अर्चन चल रहा है. वहीं, रायबरेली में सुपर मार्केट में स्थित जगमोहनेश्वर शिव मंदिर, लालगंज के बालेश्वर शिव मंदिर, बछरावां क्षेत्र के भंवरेश्वर शिव मंदिर में सुबह से ही लंबी-लंबी कतारों में भक्त दर्शन को पहुंच रहे हैं. यहां भी शिवरात्रि के लिए पूजन-अर्चन जारी है. वहीं, फर्रुखाबाद में पांडेश्वरनाथ, कोतवालेश्वरनाथ, तामेश्वरनाथ, द्वादश ज्योर्तिलिंग मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ पहुंच रही है. मृतपुर, नवाबगंज, राजेपुर, कमालगंज, कंपिल, मोहम्मदाबाद समेत कई शिव मंदिरों में दर्शन-पूजन चल रहा है. वहीं, महाभारत कालीन प्राचीन पांडेश्वर नाथ मंदिर में भी भोर से पूजन-अर्चन चल रहा है.


चित्रकूट के रामघाट में उमड़े श्रद्धालुः चित्रकूट में बड़ी सख्या में भक्त मंदाकिनी नदी में आस्था के डुबकी लगा रहे हैं. स्नान के बाद भक्त चित्रकूट के राजाधिराज मत्स्यगयेन्द्र नाथ स्वामी के मंदिर में पहुंचकर भोले बाबा का जलाभिषेक कर रहे हैं. यहां भक्तों की लंबी कतारें लगी हुईं हैं. ओम नम शिवाय के जयघोष गूंज रहे हैं.

यह भी पढ़ें:महाशिवरात्रि पर स्वच्छता, सुरक्षा और सुविधा पर नहीं होनी चाहिए लापरवाही, CM योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

यह भी पढ़ें:आज का राशिफल: महाशिवरात्रि पर वृष राशि के जातकों को नौकरी में होगा लाभ, स्वास्थ्य का रखें ध्यान

Last Updated : Feb 26, 2025, 11:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details