नई दिल्ली:लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अब 1 महीने से भी कम का वक्त रह गया है ऐसे में आम आदमी पार्टी दिल्ली और दूसरे राज्यों में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल से अलग-अलग नेताओं का मिलना लगातार जारी है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से अतिशी ने मुलाकात की. उनके साथ पत्नी सुनीता केजरीवाल भी थीं. साएम केजरीवाल से मिलने के बाद केंद्र पर जमकर हमला बोला. उन्होंने मुलाकात के बारे में बात करते हुए कहा कि केजरीवाल से जब उनका हाल पूछा तो उन्होंने दिल्लीवालों का हाल पहले बताने को कहा.
दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी के साथ अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी पहुंची. हालांकि पहले उन्हें जेल प्रशासन से मिलने की इजाजत नहीं दी गई लेकिन अंतिम समय में उन्हें भी मिलने की परमिशन मिल गई. मुलाकात के बाद सुनीता केजरीवाल तो मीडिया के सामने नहीं आई लेकिन आतिशी ने आकर कहा की जेल में भी उन्हें अपनी नही बल्कि दिल्लीवालों को चिंता है उन्होंने पूछा की कैसे हैं दिल्ली के लोग साथ ही उन्होंने कहा की हर हाल में बच्चों को किताबें मिलती रहनी चाहिए साथ ही गर्मी में दिल्लीवालों को पानी की दिक्कत नही होनी चाहिए.
आतिशी ने अंतिम समय में सुनीता केजरीवाल को मिलने की इजाजत देने के सवाल पर केंद्र पर जमकर गुस्सा निकाला और कहा कि केंद्र का रवैया तानाशाही का है. जेल के अधिकारियों का कहना है कि किसी व्यक्ति से मिलने के लिए एक हफ्ते में दो स्लॉट ही बुक किए जा सकते हैं.आज आतिशी तो कल भगवंत मान मिलेंगे.