नई दिल्ली : अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को बुजुर्गों नागरिकों के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं. केजरीवाल ने कहा कि हम बुजुर्गों का मान सम्मान करते हैं. आज हम जहां पर हैं आप ही लोगों ने पहुंचाया है. बुढ़ापे में हमारा फर्ज बनता है आपका बच्चा होने के नाते हम आपका ख्याल रखें. केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करेंगे. दिल्ली सरकार इलाज का पूरा खर्चा उठाएगी.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है तमाम तरीके की बीमारियां घेर लेती हैं. बुढ़ापे में मैं अच्छे-अच्छे घर के बुजुर्गों को तड़पते हुए देखा है. बच्चे उन्हें तड़पता हुआ छोड़ देते हैं लेकिन आप लोग चिंता मत कीजिएगा आपका यह बेटा जिंदा है. रामायण में जब लक्ष्मण मूर्छित हुए थे हनुमान जी उनके लिए संजीवनी लेकर आए थे. आज हम दिल्ली के लिए संजीवनी योजना की घोषणा कर रहे हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का यह नया ऐलान बुजुर्गों के कल्याण के लिए शुरू करने का दावा किया जा रहा है.विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम दिल्ली मॉडल की सामाजिक कल्याण योजनाओं में एक और उल्लेखनीय पहल जोड़ सकता है.
आम आदमी पार्टी सरकार के मुताबिक दिल्ली सरकार ने समाज के वंचित वर्गों के लिए काम किया है. उन्होंने महिलाओं के लिए कई योजनाएं लागू की हैं, जैसे दिल्ली में मुफ्त बस यात्रा, इसके अलावा, सरकार ने बुजुर्गों को पेंशन और धार्मिक तीर्थयात्राओं के लिए सुविधाएं भी प्रदान की हैं. लंबे समय से बुजुर्गों की रुकी हुई पेंशन देने का काम किया गया. बड़ी संख्या में वृद्धावस्था पेंशन के लिए बुजुर्गों के नाम भी जोड़े गए हैं.