उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुएं में गिर गई चप्पल, निकालने के लिए एक-एक कर उतरे तीन युवक, जहरीली गैस से सभी की मौत - 3 youths died due to poisonous gas - 3 YOUTHS DIED DUE TO POISONOUS GAS

कुएं में चप्पल गिरने के बाद उसे निकालने के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आकर तीन युवकों की मौत हो गई. यह दुखद हादसा बिसंडा थाना क्षेत्र के बड़ागांव का है.

बांदा में कुएं में उतरे तीन युवकों की जहरीली गैस से मौत.
बांदा में कुएं में उतरे तीन युवकों की जहरीली गैस से मौत. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 22, 2024, 6:25 PM IST

बांदा: कुएं में चप्पल गिरने के बाद उसे निकालने के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आकर तीन युवकों की मौत हो गई. यह दुखद हादसा बिसंडा थाना क्षेत्र के बड़ागांव का है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद तीनों युवकों को बाहर निकलवा कर मेडिकल कॉलेज भेजा, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. गांव में तीन युवकों की मौत से कोहराम मचा है.

बांदा में कुएं में उतरे तीन युवकों की जहरीली गैस से मौत. (Video Credit; ETV Bharat)

गांव के रहने वाले अनिल पटेल की चप्पल खेत मे बने एक सूखे कुएं में गिर गई. चप्पल निकालने के लिए अनिल कुएं में उतर गया. इस दौरान जहरीली गैस से वह कुएं में ही बेहोश होकर गिर पड़ा. जब काफी देर तक वह बाहर नहीं निकला तो खेत में मौजूद अन्य दो युवक संदीप व बाला वर्मा कुएं के पास पहुंचे और अनिल को कुएं के अंदर बेहोश पड़ा देखा. इसके बाद उसे निकालने के लिए दोनों कुएं में उतरे. वे दोनों भी कुएं में उतरते ही बेहोश हो गए. इस दौरान पास में मौजूद एक अन्य युवक महेंद्र ने जब कि देखा कि दोनों युवक बाहर नहीं निकले तो वह कुएं के पास पहुंचा. कुएं में तीनों युवक बेहोश पड़े थे. यह देख महेंद्र भी तीनों को निकालने के लिए कुएं में उतरा.

कुएं में उतरने के दौरान ही उसे बेचैनी होने लगी और उसकी हालत बिगड़ने लगी. महेंद्र को कुएं में जहरीली गैस होने की आशंका हुई. समय रहते महेंद्र कुएं से बाहर निकल आया. इसके बाद ग्रामीणों व पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों को जानकारी दी. मौके पर एडीएम व एसपी समेत कई अधिकारी पहुंचे. फायर ब्रिगेड की मदद से तीनों युवकों को कुएं से बाहर निकाला गया. तत्काल तीनों को मेडिकल कॉलेज लाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि एक युवक की कुएं में चप्पल गिर गई थी, जिसे निकालने में ही यह दुखद हादसा हुआ. पीड़ित परिजनों को जल्द से जल्द जो भी आर्थिक मदद सरकार से मिलनी है, उसकी प्रक्रिया पूरी कराई जा रही है.

यह भी पढ़ें : WATCH: तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को मारी टक्कर, भीड़ ने कार में तोड़फोड़ कर आग लगाने का किया प्रयास - car hits many people in banda

ABOUT THE AUTHOR

...view details