भागलपुर: बिहार के भागलपुर में हत्या का मामला सामने आया है. घटना रविवार की शाम की बतायी जा रही है. मृतक की पहचान टीएनबी कॉलेज के बड़ा बाबू प्रभु नारायण मंडल के रूप में हुई है. ललमटिया थाना क्षेत्र के नसरतखानी नेताजी कालोनी निवासी स्व राम नारायण मंडल के पुत्र थे.
जानकारी के अनुसार सरकारी क्वाटर में घुसकर गोली मार दी. पुलिस के मुताबिक गोली मृतक के सीने में बाईं ओर लगी थी. दोस्त सत्यम व अन्य के मदद से उन्हें बाइक पर बिठाकर रात करीब 11 बजे सदर अस्पताल पहुंचे थे लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
मैच देखने आया था आरोपी: सत्यम ने बताया कि कालेज कर्मचारी शंभु झा का बेटा संजीव झा ने गोली मारी है. उन्होंने बताया कि हमलोग मैच देख रहे थे. इसी दौरान संजीव झा भी आकर बैठा था. कुछ देर के बाद वह चला गया था. तब हमने प्रभु भैया से पूछा कि संजीव क्यों आता है तो उन्होंने कहा कि बचपन से साथ रहा है आता है तो क्या हुआ? इससे पहले वह कभी नहीं आया था.
बंदूक निकाल चला दी गोली: कुछ देर के बाद संजीत झा फिर आ गया और कुर्सी पर बैठ गया. कुछ देर के बाद बंदूक निकाल कर गोली चला दी और फरार हो गया. इसके बाद हमलोग भैया को लेकर अस्पताल पहुंचे. हत्या क्यों की गयी, इसके बारे में कुछ पता नहीं है.