बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भारत-पाकिस्तान मैच देख रहे युवक के सीने में उतार दी गोली, हत्या के बाद भागलपुर पुलिस हाई अलर्ट - BHAGALPUR MURDER

भागलपुर में हत्या के बाद से पुलिस हाई अलर्ट हो गयी है. भारत-पाकिस्तान का मैच देखने के दौरान एक युवक को गोली मार दी गयी.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 24, 2025, 11:50 AM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में हत्या का मामला सामने आया है. घटना रविवार की शाम की बतायी जा रही है. मृतक की पहचान टीएनबी कॉलेज के बड़ा बाबू प्रभु नारायण मंडल के रूप में हुई है. ललमटिया थाना क्षेत्र के नसरतखानी नेताजी कालोनी निवासी स्व राम नारायण मंडल के पुत्र थे.

जानकारी के अनुसार सरकारी क्वाटर में घुसकर गोली मार दी. पुलिस के मुताबिक गोली मृतक के सीने में बाईं ओर लगी थी. दोस्त सत्यम व अन्य के मदद से उन्हें बाइक पर बिठाकर रात करीब 11 बजे सदर अस्पताल पहुंचे थे लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

भागलपुर में हत्या की घटना का प्रत्यक्षदर्शी (ETV Bharat)

मैच देखने आया था आरोपी: सत्यम ने बताया कि कालेज कर्मचारी शंभु झा का बेटा संजीव झा ने गोली मारी है. उन्होंने बताया कि हमलोग मैच देख रहे थे. इसी दौरान संजीव झा भी आकर बैठा था. कुछ देर के बाद वह चला गया था. तब हमने प्रभु भैया से पूछा कि संजीव क्यों आता है तो उन्होंने कहा कि बचपन से साथ रहा है आता है तो क्या हुआ? इससे पहले वह कभी नहीं आया था.

बंदूक निकाल चला दी गोली: कुछ देर के बाद संजीत झा फिर आ गया और कुर्सी पर बैठ गया. कुछ देर के बाद बंदूक निकाल कर गोली चला दी और फरार हो गया. इसके बाद हमलोग भैया को लेकर अस्पताल पहुंचे. हत्या क्यों की गयी, इसके बारे में कुछ पता नहीं है.

"भारत पाकिस्तान का मैच मोबाइल पर देखने रहे थे. इसी दौरान ही आवास के पीछे रहने वाले कालेज कर्मचारी शंभु झा का बेटा संजीव झा सीने में गोली मारकर भाग गया. हमलोग अस्पताल लेकर पहुंचे. भर्ती कराए लेकिन मौत हो गयी."-सत्यम कुमार, दोस्त

छानबीन में जुटी पुलिस: इधर, सूचना पाकर सदर अस्पताल की इमरजेंसी में विश्वविद्यालय व ततारपुर थानाध्यक्ष अपने दलबदल के साथ पहुंचे. सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी घटना की जानकारी लेते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को हाई अलर्ट कर दिया है. पुलिस हर पहलू की जांच शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पा रही है.

"घटना की सूचना पर दोनों थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है. आरोपी शीघ्र पकड़े जाएंगे. परिजनों से भी घटना की जानकारी ली जा रही है."-अजय कुमार चौधरी, डीएसपी

ये भी पढ़ें:पति ने पत्नी पर चाकू से दर्जनों बार किया हमला, धर्म परिवर्तन कर रचाई थी शादी

ABOUT THE AUTHOR

...view details