पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार भागलपुर में हैं. यहीं से देश के किसानों को 'किसान सम्मान निधि योजना' के तहत 19वीं किस्त दी. चुनावी साल में पीएम मोदी के बिहार आगमन पर विपक्ष लगातार बयानबाजी कर रहा है. इसी कड़ी में राजद पटना में पोस्टर के जरिए पीएम मोदी पर तंज कसा और कई सवाल खड़े किए हैं.
आरजेडी का पोस्टर वार: राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा पोस्टर में लिखा है, 'पूछती है जनता क्या हुआ तेरा वादा वो कसम वो इरादा'. यह पोस्टर पटना में आरजेडी कार्यालय के बाहर लगा है. आरजेडी नेता भाई अरुण कुमार ने पोस्टर को लगवाया है जो पार्टी के प्रदेश महासचिव हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के विशेष राज्य के दर्जा देने की बात भी उन लोगों ने कही थी पूरा नहीं किया है. महंगाई लगातार बढ़ रही है. महंगाई से जनता त्रस्त है और मोदी जी मस्त हैं.
पोस्टर में पीएम नरेंद्र मोदी का कार्टून: राजद कार्यकर्ता ने पोस्टर में बोल्ड अक्षर में लिखा गया है, "पूछती है जनता, क्या हुआ तेरा वादा, वो कसम वो इरादा, मोदी जी मस्त मस्त." पोस्टर में पीएम नरेंद्र मोदी का छह हाथों वाला कार्टून बनाया गया है. इसके साथ ही 2014 में जब पीएम मोदी बिहार आए थे तब उन्होंने एक जनसभा में बिहार को पैकेज देने की बात कही थी ऐसे में 'बिहार को कितना दूं' यह लिखकर तंज कसा गया है.
'100 दिन में काला धन वापस लाऊंगा': वहीं पोस्टर में लिखा गया है कि "महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी का वादा, "महंगाई कम कर दूंगा, पेट्रोल डीजल सस्ता कर दूंगा, 2022 तक किसानों की आय दोगुनी कर दूंगा, 100 दिन में काला धन वापस लाऊंगा. वहीं देश से आतंकवाद खत्म कर दूंगा, देश को इकोनॉमी को 5 ट्रिलियन कर दूंगा, हर खाते में 15 लाख रुपये डालूंगा, 2022 तक 100 स्मार्ट सिटी बनाऊंगा, डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत करूंगा.
बिहार को विशेष राज्य के दर्जे का क्या हुआ वादा?: पोस्टर पर लिखा है कि 2022 तक गंगा को साफ कर दूंगा, पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दूंगा, 2022 तक हर भारतीय को पक्का मकान दूंगा, बौद्धिक कॉरिडोर का बिहार में निर्माण, एमएसपी लागू करूंगा, 2 करोड़ युवाओं को प्रति वर्ष रोजगार का वादा, बिहार को विशेष राज्य के दर्जे का वादा.
"बिहार में अब चुनाव होने वाला है इसलिए प्रधानमंत्री यहां आकर किसान सम्मन निधि की राशि दे रहे हैं. यह काम पीएम मोदी कहीं से भी कर सकते थे, लेकिन दिखाने के लिए बिहार आ रहे हैं. बिहार की जनता से जो वायदे पीएम मोदी ने किया था आज तक पूरा नहीं किया है. निश्चित तौर पर बिहार की जनता सब कुछ देख रही है. समय आ गया है ऐसे जुमलेबाज लोगों को बिहार की जनता इस बार जवाब देने का काम करेगी." -भाई अरुण, प्रदेश महासचिव, राजद
ये भी पढ़ें
- 'श्रमजीवी पकड़कर चाचाजी नालंदा लौट जायेंगे' जन सुराज का नीतीश कुमार पर पोस्टर वार
- 'बिहार डूब रहा, राजकुमार दुबई घूम रहा' जन सुराज पार्टी ने पोस्टर लगाकर तेजस्वी यादव पर कसा तंज - Jan Suraaj poster
- 'जो बहू का नहीं हुआ, वो बिहार का क्या होगा?', लालू परिवार पर जन सुराज का पोस्टर वार - JAN SURAAJ POSTER
- 'अब यादव मतलब-9वीं फेल नहीं.. ' PK की RJD के वोट बैंक पर नजर- 'लालू ने अपने परिवार के अलावा अन्य यादवों का कद घटाया' - Patna PK Poster War