ETV Bharat / state

'मुसलमान का वोट भी लिए और लड़वाए भी..' CM नीतीश कुमार ने लालू यादव पर लगाए गंभीर आरोप - CM NITISH KUMAR

2005 से पहले मुसलमान का वोट लेकर उन्हीं को लड़ाया जाता था. नीतीश कुमार ने भागलपुर में लालू राज पर निशाना साधा.

CM Nitish Kumar
CM नीतीश कुमार (JDU Social Media)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 24, 2025, 5:20 PM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में सीएम नीतीश कुमार ने लालू यादव पर निशाना साधा. कहा कि जब इन लोगों की सरकार थी तो क्या स्थिति थी, किसी से छुपा नहीं है. इनलोगों ने वोट के लिए सिर्फ लोगों को लड़वाने का काम किया. हिन्दू-मुस्लिम में विवाद कराया. आज हमारी सरकार बनी तो हिन्दू मुस्लिम के बीच लड़ाई नहीं होती है.

'2005 पहले का हाल क्या था?': सीएम नीतीश कुमार ने विकास की बात करते हुए भी लालू राज को याद किया. कहा कि 'हमलोग 24 नवंबर 2005 को सरकार में आए. उससे पहले बिहार में क्या होता था? शाम के बाद कोई घर से बाहर नहीं निकलता था.'

"ये लोग समाज को लड़ाने का काम करते थे. इन लोगों में काफी विवाद होता था. वोट मुस्लिम का लेते थे और उन्हीं को लड़वाते थे." -नीतीश कुमार, सीएम, बिहार

शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम: बिहार का विकास की बात करते हुए कहा कि पहले शिक्षा और स्वास्थ्य की क्या व्यवस्था थी? यातायात के लिए सड़के बहुत कम थी, जो भी थी उसका बुरा हाल था. देहात में बिजली नहीं थी. हमारी सरकार बनने के बाद इन सभी चीजों पर काम किया गया. पहले 8 घंटे लाइट रहती थी और अब पूरे दिन-रात बिजली रहती है. पानी की सुविधा है.

बिहार के बजट में वृद्धि: इस दौरान उन्होने कहा कि 2005-6 में राज्य का बजट मात्र 28 हजार करोड़ रुपया था. जब हमलोगों की सरकार बनी तो काम किया गया. पीएम नरेंद्र मोदी का सहयोग मिला. अब हमलोगों ने 3 लाख करोड़ रुपया से अधिक का बजट जारी किया है. इसको लेकर उन्होंने पीएम मोदी का आभार जताया.

बिहार के 76 हजार किसानों को मिली राशि: सीएम ने बिहार से देशभर के किसानों के खाते में किसान सम्मान राशि भेजने के लिए पीएम मोदी का आभार प्रकट किया. उन्होंने बताया कि इसमें बिहार के 76 हजार से अधिक किसान शामिल है, जिनके खाते में राशि ट्रांसफर की गयी. कहा कि कृषि के क्षेत्र में बिहार में तेजी से काम हो रहा है.

'सीएम ने पीएम का जताया आभार': सीएम नीतीश कुमार भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने पीएम मोदी को बिहार आने और बिहार के विकास में योगदान देने के लिए धन्यवाद दिया. कहा कि आगे भी हमलोग मिलकर काम करेंगे.

ये भी पढ़ें: भागलपुर से PM मोदी का लालू राज पर सीधा वार, 'जो लोग पशुओं का चारा खा सकते'

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में सीएम नीतीश कुमार ने लालू यादव पर निशाना साधा. कहा कि जब इन लोगों की सरकार थी तो क्या स्थिति थी, किसी से छुपा नहीं है. इनलोगों ने वोट के लिए सिर्फ लोगों को लड़वाने का काम किया. हिन्दू-मुस्लिम में विवाद कराया. आज हमारी सरकार बनी तो हिन्दू मुस्लिम के बीच लड़ाई नहीं होती है.

'2005 पहले का हाल क्या था?': सीएम नीतीश कुमार ने विकास की बात करते हुए भी लालू राज को याद किया. कहा कि 'हमलोग 24 नवंबर 2005 को सरकार में आए. उससे पहले बिहार में क्या होता था? शाम के बाद कोई घर से बाहर नहीं निकलता था.'

"ये लोग समाज को लड़ाने का काम करते थे. इन लोगों में काफी विवाद होता था. वोट मुस्लिम का लेते थे और उन्हीं को लड़वाते थे." -नीतीश कुमार, सीएम, बिहार

शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम: बिहार का विकास की बात करते हुए कहा कि पहले शिक्षा और स्वास्थ्य की क्या व्यवस्था थी? यातायात के लिए सड़के बहुत कम थी, जो भी थी उसका बुरा हाल था. देहात में बिजली नहीं थी. हमारी सरकार बनने के बाद इन सभी चीजों पर काम किया गया. पहले 8 घंटे लाइट रहती थी और अब पूरे दिन-रात बिजली रहती है. पानी की सुविधा है.

बिहार के बजट में वृद्धि: इस दौरान उन्होने कहा कि 2005-6 में राज्य का बजट मात्र 28 हजार करोड़ रुपया था. जब हमलोगों की सरकार बनी तो काम किया गया. पीएम नरेंद्र मोदी का सहयोग मिला. अब हमलोगों ने 3 लाख करोड़ रुपया से अधिक का बजट जारी किया है. इसको लेकर उन्होंने पीएम मोदी का आभार जताया.

बिहार के 76 हजार किसानों को मिली राशि: सीएम ने बिहार से देशभर के किसानों के खाते में किसान सम्मान राशि भेजने के लिए पीएम मोदी का आभार प्रकट किया. उन्होंने बताया कि इसमें बिहार के 76 हजार से अधिक किसान शामिल है, जिनके खाते में राशि ट्रांसफर की गयी. कहा कि कृषि के क्षेत्र में बिहार में तेजी से काम हो रहा है.

'सीएम ने पीएम का जताया आभार': सीएम नीतीश कुमार भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने पीएम मोदी को बिहार आने और बिहार के विकास में योगदान देने के लिए धन्यवाद दिया. कहा कि आगे भी हमलोग मिलकर काम करेंगे.

ये भी पढ़ें: भागलपुर से PM मोदी का लालू राज पर सीधा वार, 'जो लोग पशुओं का चारा खा सकते'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.