छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस्तर में शुरु हुई तिरंगा यात्रा, एक पेड़ मां के नाम लगाने की भी अपील - Tiranga Yatra organized

Tiranga Yatra organized छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने केंद्रीय निर्देश के बाद तिरंगा यात्रा का आयोजन किया है.इसी कड़ी में जगदलपुर में भी तिरंगा यात्रा निकाली गई.जिसमें सभी लोगों से एक पेड़ मां के नाम लगाने के साथ अपने घरों में तिरंगा लगाने की अपील हुई. Ek Ped maa ke naam Campaign

Tiranga Yatra organized
बस्तर में शुरु हुई तिरंगा यात्रा (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 12, 2024, 7:51 PM IST

जगदलपुर : भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश भर में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया है. जगदलपुर में स्थानीय विधायक और प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह, वन मंत्री केदार कश्यप तिरंगा यात्रा में शामिल हुए. जहां शहर के तिरंगा चौक से इस यात्रा की शुरुआत हुई. वहीं ग्रामीण इलाकों में इस तिरंगा यात्रा की कमान केदार कश्यप ने संभाली है. इस दौरान बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में तिरंगा झंडे के साथ यात्रा में दिखाई दिए.

बस्तर में शुरु हुई तिरंगा यात्रा (ETV Bharat Chhattisgarh)

हर घर में तिरंगा लगाना है लक्ष्य :वनमंत्री केदार कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का संकल्प है कि हर घर में तिरंगा पहुंचे. इसीलिए बीजेपी ने तिरंगा यात्रा का आयोजन किया है. बता दें कि अगले तीन दिन तक विधानसभा स्तर, जिला स्तर से लेकर मंडल स्तर पर तिरंगा यात्रा आयोजित होगी. तिरंगा यात्रा की जिम्मेदारी भारतीय जनता युवा मोर्चा को दी गई है. इस दौरान लोगों को अपने अपने घरों में तिरंगा झंडा लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

'' हम चाहते हैं कि देश की आजादी के बारे में हर नागरिक को जानकारी हो.इसके लिए तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया है.इस दौरान लोगों को ये बताया जाएगा कि देश को आजाद कराने के लिए कितने लोगों ने कुर्बानी दी है.''- केदार कश्यप, वनमंत्री

एक पेड़ मां के नाम के साथ तिरंगा यात्रा :साथ ही अपील की जा रही है कि एक पेड़ मां के नाम और एक तिरंगा देश के नाम जरूर लगाए.इस दौरान ये बताया जा रहा है कि देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर तिरंगा यात्रा कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी.ये कार्यक्रम देश के वीर शहीदों को याद करने का एक जरिया है.

कोरबा में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा, हर घर तिरंगा के तहत हो रहे कई कार्यक्रम

अखंड भारत का सपना जल्द होगा साकार, तिरंगा यात्रा में बोले मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details