बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा तिलडीहा दुर्गा मंदिर'- सम्राट चौधरी - Samrat Chaudhary - SAMRAT CHAUDHARY

Tildiha Durga Temple बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी शुक्रवार को बांका जिले के शंभूगंंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तिलडीहा पहुंचे. ऐतिहासिक दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों एवं आम लोगों से रूबरू हुए. कार्यकर्ताओं ने फूल माला व गुलदस्ता देकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. पढ़ें, विस्तार से.

सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी (ETV Bharat.)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 21, 2024, 8:51 PM IST

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी. (ETV Bharat.)

बांका: बिहार के बांका एवं मुंगेर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध तिलडीहा दुर्गा मंदिर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. शुक्रवार को उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तिलडीहा में पूजा अर्चना करने के बाद यह बात कहीं. उन्होंने बताया कि बचपन से तिलडीहा मंदिर से उनका लगाव रहा है. माता की अपार शक्ति और आशीर्वाद के कारण बिहार के लोगों का सेवा करने का मौका मिला है.

बदुआ नदी पर बनेगा पुलः सम्राट चौधरी ने बदुआ नदी में एक अतिरिक्त पुल निर्माण कार्य कराने की बात कही. यह पुल तारापुर की तरफ से आने वाली सड़क और मंदिर के समानांतर होगा. इसके लिए उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आकर्षक डिजाइन तैयार करने सहित अन्य कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. साथ ही बदुआ नदी पुल के पूर्वी किनारे होते हुए छत्रहार काजवे तक जल्द ही सड़क निर्माण कार्य कराने की भी बात कही.

रोजगार के अवसरः सम्राट चौधरी ने बताया कि इसके पहले वे पंचायती राज मंत्री बनने के बाद तिलडीहा में एक आइबी का निर्माण कराया था. इसके अलावा पूरे बिहार में स्वास्थ्य, शिक्षा सहित अन्य विभागों को बेहतर बनाने पर बल प्रदान किया. सम्राट चौधरी ने बताया कि विकास पुरुष नीतीश कुमार के नेतृत्व में बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए नौकरी का पिटारा खोल दिया गया है. जल्द ही कई लाख युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे.

ये रहे मौजूदः डिप्टी सीएम के आगमन को लेकर थानाध्यक्ष ने सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल रखी थी. बांका एसडीपीओ बिपिन बिहारी, एसडीएम के अलावा बेलहर, तारापुर एसडीपीओ, शंभूगंंज बीडीओ, सीओ, बीपीआरओ सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. मौके पर तारापुर विधायक राजीव कुमार सिंह, पंचायत के पूर्व मुखिया मनोज कुमार मिश्र, जदयू सांसद प्रतिनिधी ब्रह्म प्रकाश सिंह, राजीव रंजन कुशवाहा, भाजपा जिला मंत्री सोनू शर्मा, मंडल अध्यक्ष विश्वजीत सिंह सहित सैंकड़ों एनडीए कार्यकर्ता मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ेंःबिहार पुलिस के बेड़े में शामिल किये गये 117 नये वाहन, नीतीश कुमार ने दिखायी हरी झंडी - Police patrol vehicle

इसे भी पढ़ेंःचुनावी आहट के साथ ही बिहार में नौकरी की बहार, कैसे तेजस्वी ने बनाया NDA सरकार पर प्रेशर जानें - Vacancy for government job

ABOUT THE AUTHOR

...view details