बांका: बिहार के बांका एवं मुंगेर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध तिलडीहा दुर्गा मंदिर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. शुक्रवार को उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तिलडीहा में पूजा अर्चना करने के बाद यह बात कहीं. उन्होंने बताया कि बचपन से तिलडीहा मंदिर से उनका लगाव रहा है. माता की अपार शक्ति और आशीर्वाद के कारण बिहार के लोगों का सेवा करने का मौका मिला है.
बदुआ नदी पर बनेगा पुलः सम्राट चौधरी ने बदुआ नदी में एक अतिरिक्त पुल निर्माण कार्य कराने की बात कही. यह पुल तारापुर की तरफ से आने वाली सड़क और मंदिर के समानांतर होगा. इसके लिए उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आकर्षक डिजाइन तैयार करने सहित अन्य कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. साथ ही बदुआ नदी पुल के पूर्वी किनारे होते हुए छत्रहार काजवे तक जल्द ही सड़क निर्माण कार्य कराने की भी बात कही.
रोजगार के अवसरः सम्राट चौधरी ने बताया कि इसके पहले वे पंचायती राज मंत्री बनने के बाद तिलडीहा में एक आइबी का निर्माण कराया था. इसके अलावा पूरे बिहार में स्वास्थ्य, शिक्षा सहित अन्य विभागों को बेहतर बनाने पर बल प्रदान किया. सम्राट चौधरी ने बताया कि विकास पुरुष नीतीश कुमार के नेतृत्व में बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए नौकरी का पिटारा खोल दिया गया है. जल्द ही कई लाख युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे.