अलवर :विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने शुक्रवार को राज्य के मौजूदा हालात को लेकर भजनलाल सरकार पर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में जंगलराज की स्थिति है. बावजूद इसके प्रदेश के मुखिया बाहर घूमने में व्यस्त हैं. उन्होंने कहा कि आए दिन राज्य में महिलाओं और बच्चियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म और दलित उत्पीड़न के मामले बढ़ रहे हैं. यहां तक की बड़ी संख्या में ऐसे मामले दर्ज भी हो रहे हैं. वहीं, इन हालातों के बावजूद सरकार के मुखिया और मंत्री इन विषयों पर बोलने तक को तैयार नहीं हैं.
आगे उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में माफिया सक्रिय हैं. भूमाफिया, बजरी माफिया और खनन माफिया पर पुलिस जब कार्रवाई करती है तो माफियाओं द्वारा उनके मर्डर तक कर दिए जाते हैं. ऐसे ही हालात भिवाड़ी में भी चल रहे हैं. बीते दिनों एक व्यापारी की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई. उसके बाद भी कई वारदातें भिवाड़ी क्षेत्र में हुई. वहां अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है.
इसे भी पढ़ें -नेता प्रतिपक्ष जूली बोले- सातों सीट हारने जा रही भाजपा, अभी से बहाने खोजने में लगी
उन्होंने कहा कि भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक की लोकेशन ट्रेस हो रही है. जब आम जनता को सुरक्षा प्रदान करने वाले ही सुरक्षित नहीं हैं तो फिर जनता कैसे महफूज रहेगी. जूली ने कहा कि बीते दिनों भिवाड़ी से अलकायदा के कुछ आतंकी पकड़े गए थे. उस मामले पर भी सरकार को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. आगे उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा डबल इंजन की बात करते हैं, लेकिन डबल इंजन धुआं दे रहा है. उनकी गाड़ी पटरी से उतर चुकी है.
नेता प्रतिपक्ष ने भजनलाल सरकार को चैलेंज करते कहा कि आप राज्य की सात सीटों पर होने वाले उपचुनाव में विकास और काम के नाम पर वोट मांग कर दिखाए. ऐसा इसलिए क्योंकि अगर ये काम और विकास के नाम पर वोट मांगेंगे तो जनता इन्हें सब बता देगी.
इसे भी पढ़ें -सरकार ने नया सर्कस रचा, किरकिरी से बचने के लिए तबादला सूची वापस ली: टीकाराम जूली
उन्होंने बताया कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर उनका खुद का भी एक्सीडेंट हुआ था, जबकि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर कोई पशु या नील गाय नहीं आना चाहिए. जूली ने हाइवे की क्वालिटी पर भी सवाल उठाया और कहा कि इसकी क्वालिटी ठीक नहीं है. एक्सप्रेस-वे पर चलने वाले वाहनों से टोल वसूला जा रहा है, लेकिन क्वालिटी पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. ये दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे मौत का हाइवे बनता जा रहा है. इस पर सरकार को संज्ञान लेना चाहिए.