टीकमगढ़।शहर की कोतवाली पुलिस ने महेंद्र सागर तालाब में गुरुवार को मिले 4 साल के मासूम के शव को लेकर बड़ा खुलासा किया है. मासूम की हत्यारिन उसकी मां ही निकली. जिसने अपने बेटे को तालाब में डुबोकर मार दिया था और घर के लोगों के साथ पुलिस को गुमराह करती रही. पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपने बेटे की हत्या का जुर्म कबूल लिया. हत्या की वजह पारिवारिक कलह और बीमारी बताई गई है.
परिजनों को बातों में घुमाती रही मासूम की मां
पुलिस के अनुसार गुरुवार को कोतवाली थाना इलाके में महेन्द्र सागर तालाब में 4 साल के बच्चे का शव पड़े होने की सूचना मिली थी. इसकी सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी थी. पुलिस ने जांच में पाया कि शारदा साहू अपने बच्चे के साथ तालाब के पास देखी गयी थी. पुलिस ने महिला से पूछताछ की तो वह बातें घुमाती रही. बाद में उसने स्वीकार किया कि उसने ही बेटे को तालाब में डुबोकर मारा है. पुलिस ने आरोपी मां के खिलाफ धारा 302 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. महिला ने परिजनों को बताया था कि वह बेटे को कुंडेश्वर मंदिर में छोड़ आयी है. इस दौरान घर के लोग मासूम की तलाश में परेशान होते रहे. लेकिन मां के चेहरे पर कोई शिकन नहीं दिख रही थी.
ALSO READ: |