दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में सुरक्षा चाक चौबंद, डीसीपी ने लोगों से की ये अपील - independence day 2024

Independence day 2024: राजधानी में स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वहीं पूर्वी दिल्ली की डीसीपी ने लोगों से कुछ बातें ध्यान रखने की अपील की है. पढ़ें पूरी खबर..

स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा चाक चौबंद
स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा चाक चौबंद (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 14, 2024, 2:22 PM IST

Updated : Aug 14, 2024, 2:28 PM IST

नई दिल्ली:स्वतंत्रता दिवस 2024 के मद्देनजर दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर ली गई है. इसी क्रम में पूर्वी दिल्ली जिले की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि 15 अगस्त के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद की गई है. इसके तहत जितने भी वेरिफिकेशन होते हैं जैसे किरायेदारों के वेरिफिकेशन, नौकरों के वेरीफिकेशन सब कराए गए हैं.

उन्होंने बताया कि होटल, लॉज आदि की भी चेकिंग की जा रही है. यमुना खादर इलाके में खासतौर से नजर रखी जा रही है और पुलिस टीमें लगातार गश्त कर रही हैं. वहीं यमुना नदी में बोट से गश्त की जा रही है. इसके अलावा दिल्ली-यूपी के बॉर्डर इलाके में खासतौर से नजर रखी जा रही है, जहां दिल्ली और उत्तर प्रदेश पुलिस मिलकर नजर रख रही है. बॉर्डर पर लगे सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी रखी जा रही है.

यह भी पढ़ें-रेलवे ने देश के स्वतंत्रता सेनानियों व वीरांगनाओं को दिया सम्मान, शहीदों पर रखा 40 इंजनों का नाम, देखें लिस्ट

की गई ये अपील: सुरक्षा के मद्देनजर सभी गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है. भीड़भाड़ इलाकों में खासतौर से नजर रखी जा रही है और लोगों से यह अपील की जा रही है कि किसी भी संदिग्ध सामान के दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें. डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने कहा कि पूरे हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाएं और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में भी दिल्ली पुलिस का सहयोग करें. इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली पुलिस की तरफ से जारी गाइडलाइन का पालन करें.

यह भी पढ़ें-ब्रिटिश हुकूमत की बर्बरता का गवाह है ये वट वृक्ष, 100 से ज्यादा क्रांतिकारियों को इससे लटकाकर दी गई थी फांसी

Last Updated : Aug 14, 2024, 2:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details