दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर दिल्ली में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

Republic Day 2024: शुक्रवार को देश 75वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है. इसे लेकर दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. राजधानी के तमाम बॉर्डर से लेकर शहर में चप्पे-चप्पे पर जांच एजेंसियों और पुलिस की नजर है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 25, 2024, 8:38 PM IST

चप्पे-चप्पे पर जांच एजेंसियों और दिल्ली पुलिस की नजर

नई दिल्ली:देश की राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर 75वें गणतंत्र दिवस की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. इस मौके पर सुरक्षा तैयारियों को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर जांच एजेंसियों और दिल्ली पुलिस की नजर है. दिल्ली में विशेष सावधानी बरती जा रही है. इसके लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. बैरिकेड लगाकर पुलिस गाड़ियों की चेकिंग कर रही है. राजधानी के तमाम बॉर्डर पर भी सुरक्षा को लेकर पुलिसकर्मी तैनात हैं. इसके साथ ही लुटियंस जोन इलाके में भी अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है.

रास्तों पर बेरीकेडिंग लगा दिए गए हैं

जगह-जगह पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही है. बारह खंबा रोड पर भी दिल्ली पुलिस के जवान वाहनों की चेकिंग करते हुए नजर आए. दिल्ली में किसी तरह की अनहोनी को रोकने के लिए कर्तव्य पथ सहित नई दिल्ली इलाके को एक तरह से अभेद्य किले में तब्दील कर दिया गया है, ताकि परिंदा भी पर न मार सके. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर भी आने और जाने वाले यात्रियों की तलाशी ली जा रही है. इसके साथ मेटल डिटेक्टर से होकर यात्रियों को गुजरना पड़ रहा है.

दिल्ली में वाहन चेक करती पुलिस

कनॉट प्लेस इलाके में चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान नजर आ रहे हैं. मिंटो रोड की तरफ आने और जाने वाले रास्तों पर भी बेरिकेडिंग लगा दिए गए हैं और आने जाने वाले वाहनों पर निगरानी रखी जा रही है. साथ ही पुलिस वाहन चालकों की जांच कर रही है. कल शुक्रवार को देश 75वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है, कल कर्तव्य पथ पर अलग-अलग राज्यों की झांकियों की झलक भी देखने को मिलेगी सुरक्षा को लेकर पूरी दिल्ली में कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details